---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस तेलुगु 9’ में नागार्जुन-शिल्पा शिरोडकर का रीयूनियन, एक्टर को याद आए पुराने दिन

Entertainment News in Hindi LIVE: मनोरंजन की दुनिया की मसालेदार अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स सबसे पहले जानने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 20, 2025 09:23
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: बिग बॉस तेलुगु 9 में शिल्पा शिरोडकर अपनी फिल्म ‘जटाधारा’ को प्रमोट करने पहुंची. इस दौरान शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने शिल्पा संग अपने पुराने फिल्मी एक्सपीरियंस को याद किया. इस दौरान शिल्पा के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आईं. टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार में इस बार कोई भी बेघर नहीं हुआ. इसी के साथ-साथ मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें घरवाले दिवाली पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस की दिवाली पार्टी में अल्ताफ राजा ने अपने गानों से और रंग जमा दिया. वहीं मालती चाहर एक बार फिर तान्या मित्तल को एक्सपोज करती नजर आईं. इसके साथ ही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर किरण कुमार आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले किरण कुमार ने ‘शिमला में प्यार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: दिवाली पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कमाल, 18वें दिन फिर बढ़ी कमाई; जानें Dude का क्या हाल?

---विज्ञापन---

वहीं दूसरी ओर दिवाली के मौके पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई में उछाल देखने को मिला है. 18वें दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इन आंकड़ों के बाद भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 524.15 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने दुनिया भर में 731.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही प्रदीप रंगनाथन की Dude ने बॉक्स ऑफिस पर 30.35 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.

---विज्ञापन---
09:38 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘थामा’ ने ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के छुड़ाए छक्के

दिवाली के मौके पर 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिल रही है. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग जारी है. चलिए बताते हैं किसका दबदबा बरकरार है. पढ़िए पूरी खबर.

09:21 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बिग बॉस तेलुगु 9 में नागार्जुन और शिल्पा शिरोडकर का रीयूनियन

बिग बॉस तेलुगु 9 में शिल्पा शिरोडकर अपनी फिल्म 'जटाधारा' को प्रमोट करने पहुंची. इस दौरान शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने शिल्पा संग अपने पुराने फिल्मी एक्सपीरियंस को याद किया. इस दौरान शिल्पा के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आईं.

https://www.instagram.com/reel/DP_DV00kzfx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=23946d25-f2a1-4335-9122-b4b979f696c7

08:40 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे सितारे

एकता कपूर ने बेहतरीन दिवाली पार्टी होस्ट की और इस दौरान टीवी के कई जाने-मानें सितारों ने आकर रोशनी बिखेरी. इस पार्टी में 'राइज एंड फॉल' के विनर अर्जुन बिजलानी से लेकर करण कुंद्रा तक शामिल हुए. पढ़िए पूरी खबर

07:53 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: परिणीति चोपड़ा को बॉलीवुड ने दी बधाई

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के 2 साल बाद मम्मी-पापा बन गए हैं. खुशखबरी सुनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल को भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा भी मौसी बनने की खबर सुन खुशी से झूम उठीं. पढ़िए पूरी खबर

https://www.instagram.com/p/DP_On85lH1g/?utm_source=ig_embed&ig_rid=388ff403-b45e-4820-b33b-d45e7d1a9119

07:27 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: किरण कुमार का जन्मदिन आज

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर किरण कुमार आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले किरण कुमार ने 'शिमला में प्यार' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

06:54 (IST) 20 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई में उछाल

दिवाली के मौके पर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई में उछाल देखने को मिला है. 18वें दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 524.15 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने दुनिया भर में 731.25 करोड़ की कमाई कर ली है. पढ़िए पूरी खबर

06:52 (IST) 20 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में अल्ताफ राजा ने घरवालों को किया एंटरटेन

'बिग बॉस 19' में घरवाले दिवाली पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस की दिवाली पार्टी में अल्ताफ राजा ने अपने गानों से और रंग जमा दिया. वहीं मालती चाहर एक बार फिर तान्या मित्तल को एक्सपोज करती नजर आईं.

First published on: Oct 20, 2025 06:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.