दिवाली के मौके पर 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिल रही है. दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग जारी है. चलिए बताते हैं किसका दबदबा बरकरार है. पढ़िए पूरी खबर.
Entertainment News LIVE Update in Hindi: बिग बॉस तेलुगु 9 में शिल्पा शिरोडकर अपनी फिल्म ‘जटाधारा’ को प्रमोट करने पहुंची. इस दौरान शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने शिल्पा संग अपने पुराने फिल्मी एक्सपीरियंस को याद किया. इस दौरान शिल्पा के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आईं. टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार में इस बार कोई भी बेघर नहीं हुआ. इसी के साथ-साथ मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें घरवाले दिवाली पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस की दिवाली पार्टी में अल्ताफ राजा ने अपने गानों से और रंग जमा दिया. वहीं मालती चाहर एक बार फिर तान्या मित्तल को एक्सपोज करती नजर आईं. इसके साथ ही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर किरण कुमार आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले किरण कुमार ने ‘शिमला में प्यार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कमाल, 18वें दिन फिर बढ़ी कमाई; जानें Dude का क्या हाल?
वहीं दूसरी ओर दिवाली के मौके पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई में उछाल देखने को मिला है. 18वें दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इन आंकड़ों के बाद भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 524.15 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने दुनिया भर में 731.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ही प्रदीप रंगनाथन की Dude ने बॉक्स ऑफिस पर 30.35 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.
बिग बॉस तेलुगु 9 में शिल्पा शिरोडकर अपनी फिल्म 'जटाधारा' को प्रमोट करने पहुंची. इस दौरान शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने शिल्पा संग अपने पुराने फिल्मी एक्सपीरियंस को याद किया. इस दौरान शिल्पा के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आईं.
https://www.instagram.com/reel/DP_DV00kzfx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=23946d25-f2a1-4335-9122-b4b979f696c7
एकता कपूर ने बेहतरीन दिवाली पार्टी होस्ट की और इस दौरान टीवी के कई जाने-मानें सितारों ने आकर रोशनी बिखेरी. इस पार्टी में 'राइज एंड फॉल' के विनर अर्जुन बिजलानी से लेकर करण कुंद्रा तक शामिल हुए. पढ़िए पूरी खबर
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के 2 साल बाद मम्मी-पापा बन गए हैं. खुशखबरी सुनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल को भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा भी मौसी बनने की खबर सुन खुशी से झूम उठीं. पढ़िए पूरी खबर
https://www.instagram.com/p/DP_On85lH1g/?utm_source=ig_embed&ig_rid=388ff403-b45e-4820-b33b-d45e7d1a9119
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर किरण कुमार आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले किरण कुमार ने 'शिमला में प्यार' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
दिवाली के मौके पर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई में उछाल देखने को मिला है. 18वें दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 524.15 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने दुनिया भर में 731.25 करोड़ की कमाई कर ली है. पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 19' में घरवाले दिवाली पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस की दिवाली पार्टी में अल्ताफ राजा ने अपने गानों से और रंग जमा दिया. वहीं मालती चाहर एक बार फिर तान्या मित्तल को एक्सपोज करती नजर आईं.
Malti ne khole Tanya Mittal ke RAAZ gharwalon ke samne😱😱pic.twitter.com/jGgwGC36Yf
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 19, 2025