---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: Jolly LLB 3 ने तीसरे दिन भी लूटा बॉक्स ऑफिस, कर डाली इतनी कमाई

Entertainment News in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी ताजा अपडेट्स आपको सबसे तेज सिर्फ और सिर्फ न्यूज 24 के लाइव में ही मिलेंगी. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की सभी लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 22, 2025 06:44
Entertainment News in Hindi Live
एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी ताजा अपडेट्स यहां पढ़ें

Entertainment News Live Update in Hindi: मनोरंजन जगत के गलियारों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर अपडेट्स पाने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने का मौका मिलेगा. ‘बिग बॉस 19’ में जहां वीकेंड का वार में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पर सवाल उठे हैं, वहीं आज करीना कपूर अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में करोड़ों की कमाई कर ली है. तो चलिए इसी के साथ फिल्मी इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की सभी ताजा अपडेट्स जानते हैं.

---विज्ञापन---

22:24 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: बॉक्स ऑफिस पर Jolly LLB 3 का तीसरा दिन, कितना हुआ कलेक्शन?

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को रिलीज हुए आज तीसरा दिन था. फिल्म ने तीसरे दिन भी टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ बनाकर रखी. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को 21.00 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई के आंकड़े अभी शुरुआती और अुमानित हैं. इस फिल्म का तीन दिन का टोटल कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो चुका है.

22:00 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: Ahaan Panday को मिला नया दोस्त, देखें क्यूट फोटोज

अहान पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अहान ने अपने प्यारे से क्यूट फ्रेंड की झलक दिखाई है. अहान ने इस दोस्त संग कई फोटोज क्लिक करवाई हैं.

https://www.instagram.com/p/DO3T2t4kinD/?img_index=1

21:24 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: संगीत के सम्राट Charanjit Ahuja का निधन

जुबीन गर्ग के निधन से अभी देश निकला भी नहीं था कि संगीत के सम्राट चरणजीत आहूजा के निधन की खबर आई है. चरणजीत आहूजा के निधन से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है.

21:17 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: फैंस ने किए Amitabh Bachchan के दीदार, देखें वीडियो

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन संडे को फैंस को गिफ्ट देते नजर आए. बिग बी ने अपने चाहने वालों को छाते और हेलमेट गिफ्ट किए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

https://www.instagram.com/reel/DO3V9IIEraD/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e24f1348-cbb0-4cc7-b0a2-5a8be69fbd40

20:56 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: फैंस मंडे को Zubeen Garg को दे सकेंगे श्रद्धाजंलि, राज्य सरकार ने शेयर किया पोस्ट

सिंगर जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. सड़कों पर जनसैलाब ही जनसैलाब था. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो सामने आए हैं. इस बीच अब असम सरकार ने पोस्ट कर जानकारी दी है कि फैंस सोमवार को भी जुबीन को श्रद्धांजलि दे पाएंगे.

20:31 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: Bigg Boss 19 में जलवा दिखाएंगी उर्फी जावेद, आया लेटेस्ट प्रोमो

बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें उर्फी जावेद शो में नजर आ रही हैं. सामने आए प्रोमो में उर्फी को कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/reel/DO23b8rkUo3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

20:16 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: सुहाना खान का खास कौन? जो है नंबर 1, देखें फोटो

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सुहाना ने अपने भाई आर्यन की फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने इसके कैप्शन में लिखा कि हमेशा नंबर 1.

https://www.instagram.com/p/DO3OPRbCNqK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=33b20709-88e8-438d-bea0-a53aaacecf5d

19:20 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: पहली वाइफ संग दिखें Dharmendra, वीडियो वायरल

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का एयरपोर्ट से एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में धर्मेंद्र अपनी पहली वाइफ प्रकाश कौर संग नजर आए हैं. वीडियो में दोनों के साथ बॉबी देओल को भी देखा जा सकता है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DO3IbdSE2RQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

18:47 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: Shivangi Joshi ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, शेयर कर डाली धांसू पिक्स

शिवांगी जोशी ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इस फोटोज में एक्ट्रेस कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री की फोटोज देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट्स किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DO3UyjTjIzG/?img_index=1

18:25 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: Haiwaan में नजर आएंगे मोहनलाल, प्रियदर्शन ने दिया अपडेट

हाल ही में पिंकविला संग बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा कि फिल्म 'हैवान' में मोहनलाल हैं. हालांकि, अभी मैं उनके किरदार पर बात नहीं करूंगा, लेकिन वो फिल्म में नजर आएंगे.

17:58 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: कब हिंदी में रिलीज होगी कमिल फिल्म Bad Girl?

अनुराग कश्यप और वेत्री मारन प्रोड्यूस तमिल फिल्म ‘बैड गर्ल’ को लेकर विवाद हो रही था. अब फिल्म हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है. जबसे फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तबसे ही वो विवादों में घिरी हुई थी. अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस तमिल फिल्म को 26 सितंबर 2025 को हिंदी में रिलीज किया जाएगा.

17:36 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: चिल मूड़ में नजर आईं Bhumi Pednekkar, देखें पोस्ट

भूमि पेडनेकर ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. भूमि चिल मूड में पहाड़ों के बीच एंजॉय करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट को आप भी देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DO2qwXuCISl/?img_index=7

17:14 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने दिखाया संस्कार और टशन, RJ Mahvash का नया अंदाज

आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों को पोस्ट करते हुए महवश ने लिखा कि संस्कार और बंदूक दोनों रखते हैं. महवश का ये लुक बेहद कमाल का है और वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DO3MRjzjDhJ/?img_index=1

16:53 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: बंगाली लुक में दिखीं 'गोपी बहू', Devoleena Bhattacharjee का लेटेस्ट लुक

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेसे में से एक और 'गोपी बहू' के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस देवोलिना का लेटेस्ट लुक आया है. देवोलिना बंगाली लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DO2s5EbESNx/?img_index=1

16:22 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: King के सेट से लीक हुआ शाहरुख खान का लुक, सुहाना भी आईं नजर

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' के सेट से लुक वायरल हो रहा है. शाहरुख के संग सुहाना का भी एक फोटो वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर बाप-बेटी के लुक की खूब चर्चा हो रही है.

https://x.com/SRKUnited_/status/1969445878579544526

16:01 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: पति संग डेट नाइट पर निकलीं Saba Khan, कपल की खूबसूरत फोटोज वायरल

सबा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. सबा ने बीती रात अपने पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और डेट नाइट पर गईं. फैंस को कपल की फोटोज बेहद प्यारी लग रही हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DO212T8jQJl/?img_index=1

15:33 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: पीली साड़ी पहन Bhagyashree ने अपने फेवरेट गाने पर किया डांस, देखें वीडियो

भाग्यश्री ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने फेवरेट गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने बेहद बड़ा-सा कैप्शन भी लिखा है.

https://www.instagram.com/p/DO3BKWpCE2B/

15:15 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: समंदर किनारे नागिन-सी बलखाईं Mahira Sharma, देखें तस्वीरें

माहिरा शर्मा ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माहिरा रात के अंधेरे में समंदर किनारे नजर आ रही हैं. माहिरा ने कई फोटोज शेयर की है, जिसमें वो अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DO23hgdjYDF/?img_index=4

14:53 (IST) 21 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites Live: जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लाखों लोग, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों लोग सड़कों पर आ गए हैं. सिंगर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग सिंगर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DO2zuyDkhKa/?igsh=MWE2OXZmbW9icTRraw%3D%3D

14:22 (IST) 21 Sep 2025
Jubeen Garg Last Rites Live: जुबीन का पार्थिव शरीर देख टूट गईं पत्नी गरिमा

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का रोते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें गरिमा जुबीन के पार्थिव शरीर को देखकर बुरी तरह टूट गईं और वो खुद को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं.

13:43 (IST) 21 Sep 2025
Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना-मृदुल तिवारी की लगाई क्लास

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी पर जमकर तंज कसे. सलमान खान ने गौरव और मृदुल को बताया कि वो घर में सबसे कम दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि आप अपने फैंस को निराश करते नजर आ रहे हैं.

13:02 (IST) 21 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites Live: जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन करने गुवाहाटी की सड़कों पर उतरे फैंस

जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन करने के लिए गुवाहाटी की सड़कों पर हजारों की तादाद में फैंस उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर जुबीन गर्ग की अंतिम विदाई के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जुबीन के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा गया है.

💔 pic.twitter.com/3hZrDorLN7

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 21, 2025 The legend's last journey continues through the streets of Guwahati.#belovedzubeenpic.twitter.com/3zco3uZGk0 — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 21, 2025

12:30 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: शाहरुख की 'किंग' के सेट से तस्वीरें हुईं लीक

शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी 'किंग' के सेट से बीटीएस फोटोज लीक हो गई हैं. ये फोटोज सुहाना और शाहरुख की ही हैं. शाहरुख सफेद बीयर्ड लुक में दिखाई दे रहे हैं. वहीं सुहाना ने ब्राउन कलर का टैंक टॉप पहना हुआ है. सोशल मीडिया पर ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.

Megastar SRK and Suhana Khan from the sets of #kingpic.twitter.com/HFNCBoQ9wC

— SRK Fans United (@SRKUnited_) September 20, 2025

11:53 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: Aspirants 3 से बाहर हुए अभिलाष थपलियाल!

प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' काफी हिट रही है. वहीं अब 'एस्पिरेंट्स 3' पर अपडेट सामने आई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभिलाष थपलियाल वेब सीरीज के तीसरे सीजन से बाहर हो गए हैं. हालांकि अभी तक इस पर अभिलाष ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है.

https://www.instagram.com/p/DNyT3s_5jxW/?img_index=1

11:15 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा शो में किया स्टंटमैन को सलाम

अक्षय कुमार अपनी मूवी 'जॉली एलएलबी 3' को प्रमोट करने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' में पहुंचे. यहां अक्षय ने स्टंटमैन की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए असली हीरोज ये ही होते हैं. इनको मेरा सलाम है.

10:30 (IST) 21 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites Live: Zubeen Garg का पार्थिव शरीर पहुंचा गुवाहाटी, एयरपोर्ट के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर से गुवाहाटी पहुंच गया है. एयरपोर्ट के बाहर जुबीन के फैंस की भीड़ देखने को मिली. वहीं फैंस ने 'जय जुबीन दा' के नारे भी लगाए. जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग भी गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची.

https://www.instagram.com/reel/DO2aLRAE8-p/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e498ea92-9a23-46bd-adb2-f4a73fe0ea17

09:46 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए मोहनलाल ने PM मोदी का किया धन्यवाद

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. 23 सितंबर को उन्हें पुरुस्कार दिया जाएगा. मोहनलाल ने अब इस अवॉर्ड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.

08:51 (IST) 21 Sep 2025
Zubeen Garg Last Rites Live: जुबीन गर्ग को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज यानी 21 सितंबर को गुवाहाटी में किया जाएगा. जुबीन के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में रखा जाएगा. यहां सिंगर के फैंस उन्हें आखिरी गुडबाय कह सकेंगे.

https://www.instagram.com/p/DJi9hUbB9tv/?hl=en

08:21 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: गुलशन ग्रोवर का बर्थडे आज

बॉलीवुड के मशहूर विलेन और एक्टर गुलशन ग्रोवर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में गुलशन ग्रोवर को 'बैड मैन' के नाम से जाना जाता है.

https://www.instagram.com/p/DM43AYysvZH/?img_index=1

07:50 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: जैकलीन फर्नांडिस ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें सुप्रीम कोर्ट से पहले एक्ट्रेस दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं, लेकिन हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस याचिका को खारिज कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 22 सितंबर को फैसला सुनाएगी. बता दें ED ने एक्ट्रेस पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट्स लेने का आरोप लगाया है जिसके चलते एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है.

https://www.instagram.com/p/DN-48veEhXX/?hl=en&img_index=1

07:20 (IST) 21 Sep 2025
Box Office Report Live: 'जॉली एलएलबी 3' ने दो दिनों में मेकर्स को किया मालामाल

अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में छाई हुई है. मूवी ने दूसरे दिन 20 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. दो दिनों मूवी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मूवी ने 32.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.

https://www.instagram.com/p/DOs91n_jD5Y/

06:50 (IST) 21 Sep 2025
Entertainment News Live: करीना कपूर आज मना रहीं अपना बर्थडे

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर आज यानी 21 सितंबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई 'रिफ्यूजी' मूवी से की थी. करीना को इंडस्ट्री में 'बेबो' के नाम से जाना जाता है.

https://www.instagram.com/p/DORReApCGH3/?img_index=1

06:47 (IST) 21 Sep 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में सवालों के कटघरें में आई अशनूर-अभिषेक की दोस्ती

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पर कई सवाल उठाए हैं. दरअसल अभिषेक के कैप्टन बनने पर अशनूर ने कहा था कि अभिषेक को कैप्टन मैंने बनाया है. अब सलमान खान ने अशनूर की इस स्टेटमेंट के पीछे की सच्चाई बताते हुए अशनूर पर सवाल दाग दिए. दरअसल अभिषेक अपने दम पर घर का कैप्टन बने हैं ना कि अशनूर की वजह से, वहीं सलमान खान ने अशनूर को इसलिए भी फटकार लगाई क्योंकि उन्होंने नॉमिनेशन टास्क में भी अभिषेक को सेफ नहीं किया था और वो दोस्त-दोस्त बोलती हैं.

First published on: Sep 21, 2025 06:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.