बॉलीवुड के मशहूर विलेन और एक्टर गुलशन ग्रोवर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में गुलशन ग्रोवर को 'बैड मैन' के नाम से जाना जाता है.
https://www.instagram.com/p/DM43AYysvZH/?img_index=1
---विज्ञापन---
Entertainment News Live Update in Hindi: मनोरंजन जगत के गलियारों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर अपडेट्स पाने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट खबरें पढ़ने का मौका मिलेगा. ‘बिग बॉस 19’ में जहां वीकेंड का वार में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पर सवाल उठे हैं, वहीं आज करीना कपूर अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में करोड़ों की कमाई कर ली है. तो चलिए इसी के साथ फिल्मी इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की सभी ताजा अपडेट्स जानते हैं.
बॉलीवुड के मशहूर विलेन और एक्टर गुलशन ग्रोवर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में गुलशन ग्रोवर को 'बैड मैन' के नाम से जाना जाता है.
https://www.instagram.com/p/DM43AYysvZH/?img_index=1
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें सुप्रीम कोर्ट से पहले एक्ट्रेस दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं, लेकिन हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस याचिका को खारिज कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 22 सितंबर को फैसला सुनाएगी. बता दें ED ने एक्ट्रेस पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट्स लेने का आरोप लगाया है जिसके चलते एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है.
https://www.instagram.com/p/DN-48veEhXX/?hl=en&img_index=1
अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में छाई हुई है. मूवी ने दूसरे दिन 20 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. दो दिनों मूवी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मूवी ने 32.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
https://www.instagram.com/p/DOs91n_jD5Y/
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर आज यानी 21 सितंबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई 'रिफ्यूजी' मूवी से की थी. करीना को इंडस्ट्री में 'बेबो' के नाम से जाना जाता है.
https://www.instagram.com/p/DORReApCGH3/?img_index=1
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पर कई सवाल उठाए हैं. दरअसल अभिषेक के कैप्टन बनने पर अशनूर ने कहा था कि अभिषेक को कैप्टन मैंने बनाया है. अब सलमान खान ने अशनूर की इस स्टेटमेंट के पीछे की सच्चाई बताते हुए अशनूर पर सवाल दाग दिए. दरअसल अभिषेक अपने दम पर घर का कैप्टन बने हैं ना कि अशनूर की वजह से, वहीं सलमान खान ने अशनूर को इसलिए भी फटकार लगाई क्योंकि उन्होंने नॉमिनेशन टास्क में भी अभिषेक को सेफ नहीं किया था और वो दोस्त-दोस्त बोलती हैं.
#weekendkavaar Promo - Salman Khan exposed Ashnoor Kaur's false narrative of sacrifice and pointed out Abhishek Bajaj's his friends' reality. pic.twitter.com/VQY29DcDfm
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 20, 2025
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।