मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में रिया चक्रवर्ती का शानदार लुक देखने के लिए मिला. इस दौरान वह वेटर्न ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं. उनका लुक देखते ही बन रहा था. अपने लुक से उन्होंने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली.
https://www.instagram.com/p/DPvJxO9k6xM/
---विज्ञापन---
Entertainment News LIVE Update in Hindi: बीते दिन ही मनीष मल्होत्रा के घर प्री दीवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. इस दौरान रेखा से माधुरी, सान्या मल्होत्रा, हुमा कुरैशी, अनन्या पांडेय, सारा अली खान और शिल्पा शेट्टी तक अन्य हसीनाओं ने ग्लैमर का तड़का लगाया और सारी लाइमलाइट चुरा ली.
वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने फिल्म ‘नो एंट्री 2’ छोड़ दी है. अर्जुन कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये साल 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण ने इस फिल्म को छोड़ दिया है. इसकी वजह डेट इश्यूज है. वरुण के बाद दिलजीत के भी इस फिल्म को छोड़ने से चीजें और भी मुश्किल हो गई हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. दिलजीत और वरुण की बात करें तो दोनों ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं.
वहीं, ‘बिग बॉस 19’ के आने वाले एपिसोड में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज झगड़ा करते हुए नजर आने वाले हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें अशनूर को अभिषेक पर गुस्सा करते देखा जाएगा. हालांकि, दोनों के बीच शो में अच्छी दोस्ती देखने के लिए मिली है. इनके बीच झगड़ा तब शुरू होता है जब दोनों तकिए से मस्ती कर रहे होते हैं. इसी बीच प्रणित मोरे ने उन पर तकिया फेंक कर मार दिया था, जिस पर अशनूर, प्रणित की तारीफ कर देती हैं तो इस पर अभिषेक खिसिया जाते हैं. इसके बाद दोनों के बीच तूतूमैंमैं हो जाता है. मनोरंजन जगत से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ने के लिए न्यूज 24 के लाइव के साथ जुड़े रहिए.
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में रिया चक्रवर्ती का शानदार लुक देखने के लिए मिला. इस दौरान वह वेटर्न ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं. उनका लुक देखते ही बन रहा था. अपने लुक से उन्होंने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली.
https://www.instagram.com/p/DPvJxO9k6xM/
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा का शानदार लुक देखने के लिए मिला. इस दौरान वह गोल्डन लुक की शेरवानी स्टाइल कुर्ते में दिखे.
https://www.instagram.com/p/DPvN4xBk5XS/
मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी से फोटोज और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई सितारों ने शिरकत की. इस दौरान नीता अंबानी पहुंचीं, जिसमें उनका साड़ी लुक बेहद ही खास रहा. वह इस दौरान बेहद ही ग्लैमरस दिखीं.
https://www.instagram.com/p/DPuJ60gE1sb/?img_index=3
यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जाकिर खान ढाई महीने के टूर के बाद घर लौटे हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर फोटोज सामने आई है, जिसमें उनका घर वाले वेलकम करते दिखाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPvHjWBiKj1/
दीवाली का जश्न बॉलीवुड में शुरू हो चुका है. बीते दिन ही मनीष मल्होत्रा के घर पर प्री-दीवाली पार्टी रखी गई थी, जिसमें सितारों का जमावड़ा देखने के लिए मिला. इस दौरान कई पुराने यादें ताजा हो गईं. देखिए फोटोज.
'सैयारा' फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं. उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई है, जिसमें उन्हें फैशन वीक पर रैंप वॉक करते हुए देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने गॉर्जियस लुक्स से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली. देखिए फोटोज...
https://www.instagram.com/p/DPvEBhsAlAq/
बीते दिन ही मनीष मल्होत्रा के घर प्री दीवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. इस दौरान रेखा से माधुरी, सान्या मल्होत्रा, हुमा कुरैशी, अनन्या पांडेय, सारा अली खान और शिल्पा शेट्टी तक अन्य हसीनाओं ने ग्लैमर का तड़का लगाया और सारी लाइमलाइट चुरा ली.
https://www.instagram.com/p/DPuWk10E5G2/
मनीष मल्होत्रा ने बीते दिन ही प्री-दिवाली पार्टी अपने घर पर रखी थी. इस दौरान बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा. इस बीच बॉबी देओल पत्नी के साथ, प्रीति जिंटा, वीर पहाड़िया, तारा सुतारिया, रितेश देशमुख-जेनेलिया जैसे सितारों ने शिरकत की. देखिए फोटोज.
https://www.instagram.com/p/DPuTUnCE54F/?img_index=4&igsh=YXJvb3AzcjB1ZXpy
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने लुक से लाइमलाइट चुराती नजर आ जाती हैं. ऐसे में अब बीते दिन ही उन्होंने एक इवेंट में शिरकत की, जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज देखने के लिए मिला.
https://www.instagram.com/p/DPt9eAsEuYi/?img_index=5&igsh=MTJicG1obDB6dXFndQ%3D%3D
बॉबी देओल और प्रीति जिंटा को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में देखा गया. इस पार्टी के जरिए दोनों स्टार्स 26 साल बाद एक साथ नजर आए. ऐसे में इतने सालों बाद दोनों को साथ में देखना फैंस की पुरानी यादें ताजा होने जैसा रहा.
https://www.instagram.com/reel/DPuVyn0k2ux/?igsh=MWM3aDFyY2hqbHY1
भोजपुरी में इन दिनों चुनाव को लेकर काफी चर्चाएं हैं. इसी बीच अब अंजना सिंह ने सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की है. वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसान बहुरिया' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं, जहां अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई.
https://www.instagram.com/p/DPtqtecAVRO/?igsh=MW9tNDBieDRvcWZ6ZQ%3D%3D
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज को 11 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अभी भी फिल्म का जलवा बरकरार है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 39 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 437.65 करोड़ तक पहुंच गई है.
‘बिग बॉस 19’ के आने वाले एपिसोड में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज झगड़ा करते हुए नजर आने वाले हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें अशनूर को अभिषेक पर गुस्सा करते देखा जाएगा. हालांकि, दोनों के बीच शो में अच्छी दोस्ती देखने के लिए मिली है. इनके बीच झगड़ा तब शुरू होता है जब दोनों तकिए से मस्ती कर रहे होते हैं. इसी बीच प्रणित मोरे ने उन पर तकिया फेंक कर मार दिया था, जिस पर अशनूर, प्रणित की तारीफ कर देती हैं तो इस पर अभिषेक खिसिया जाते हैं. इसके बाद दोनों के बीच तूतूमैंमैं हो जाता है.
वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने फिल्म ‘नो एंट्री 2’ छोड़ दी है. अर्जुन कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये साल 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण ने इस फिल्म को छोड़ दिया है. इसकी वजह डेट इश्यूज है. वरुण के बाद दिलजीत के भी इस फिल्म को छोड़ने से चीजें और भी मुश्किल हो गई हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. दिलजीत और वरुण की बात करें तो दोनों ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं.
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।