लंबे वक्त से दर्शकों को जिस फिल्म का इंतजार था, आखिरकार उसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हम बात कर रहे हैं इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की, जिसका ट्रेलर 7 अप्रैल 2025 को लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर में इमरान हाशमी का फौजी अवतार, देशभक्ति से लबरेज डायलॉग्स और कश्मीर की जमीनी सच्चाई ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है।
फौजी के किरदार में इमरान का जलवा
फिल्म में इमरान हाशमी एक जांबाज बीएसएफ ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ देश की आत्मा को भी बचाने की जद्दोजहद करता दिखता है। ट्रेलर की हर झलक में इमरान का इंटेंस लुक और उनकी आंखों में झलकता फौजी जुनून फिल्म को देखने की जिज्ञासा और बढ़ा देता है।
ट्रेलर में दिखी कश्मीर के लिए लड़ाई
ट्रेलर में कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच चल रही जंग और फौज की जिंदगी की झलकियां दिखाई गई हैं। फिल्म की कहानी एक रियल ऑपरेशन से प्रेरित बताई जा रही है, जिससे फिल्म का हर सीन असली लगता है। ट्रेलर में न सिर्फ गोलियों की आवाज है, बल्कि उन जवानों के जज्बात भी हैं जो अपनी जान हथेली पर रखकर देश की रक्षा करते हैं।
डायलॉग्स जो दिल में उतर जाएं
‘ग्राउंड जीरो’ के ट्रेलर को खास बनाते हैं इसके बेहतरीन डायलॉग्स। हर डायलॉग सिर्फ शब्द नहीं, एक फौजी की सोच और संघर्ष का आईना है। फिल्म में नफरत और हिंसा के बीच भी एक उम्मीद की किरण दिखाई गई है, जो ये बताती है कि हथियार उठाने से पहले एक बार इंसानियत को समझो।
ट्रेलर के दमदार डायलॉग्स:
‘गए पत्थर फेंकने के दिन, असली शोर मचाना है तो पिस्तौल चलाना होगा।’
‘सच्चे मुजाहिद का एक ही वजूद – दिल में जुनून, हाथ में बंदूक।’
‘तुझे लाई यहां तेरी मौत, फौजी कश्मीर का बदला लेगा।’
‘बीएसएफ को सीमा प्रहरी कहते हैं, देश की ढाल कहते हैं।’
‘कश्मीर की जमीन हमारी है, या यहां के लोग भी? सोचो।’
‘हथियार नहीं सोच बदलनी होगी, बंदूक छीननी है, दिल जीतने होंगे।’
‘कश्मीर है… पता नहीं मौसम कब बदल जाए।’
‘बीएसएफ की ढाल को अब तलवार बनना होगा, पहरेदारी बहुत हो गई।’
फिल्म में है इमोशन, एक्शन और मैसेज
ट्रेलर ये साफ कर देता है कि ‘ग्राउंड जीरो’ सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशनल सफर भी है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। इमरान हाशमी का ये किरदार उनकी अब तक की सबसे गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक लग रहा है।
रिलीज डेट का इंतजार
फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। अब सभी की निगाहें फिल्म की रिलीज डेट पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी कंटेंट ड्रिवन फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के इस शो ने ओटीटी पर बनाया दबदबा, एक हफ्ते में ही मिले 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज