---विज्ञापन---

Elvish Yadav से पुलिस ने पूछे 124 सवाल, वो गलतियां जो बनी गिरफ्तारी की वजह

Elvish Yadav, Snake Venom Case: एल्विश यादव सांप के जहर मामले में बुरी तरह से फंसे हुए हैं। स्नेक वेनम केस एल्विश का पीछा छोड़ने को ही तैयार नहीं हो रहा। ऐसे में अब एल्विश की उन गलतियों पर नजर डालते हैं, जो इस गिरफ्तारी की वजह बनी।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 8, 2024 17:58
Share :
Elvish Yadav
Elvish Yadav

विमल कौशिक

Elvish Yadav, Snake Venom Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जी हां, स्नेम वेनम केस एल्विश का पीछा ना छोड़ने की कसम खा चुका है। इस केस में एल्विश का नाम बुरी तरह से फंसा हुआ है। हालांकि एल्विश जमानत पर बाहर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस केस में एल्विश की वो कौन-सी सबसे बड़ी गलतियां हैं, जो उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी हैं। अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश का बिहेवियर बना मुश्किलों की वजह

  • रेव पार्टी में नोएडा पुलिस ने जिन सांपों को बरामद किया है, उनका 20 ml जहर एल्विश के अरेस्ट होने की सबसे बड़ी वजह बना है।
  • स्नेक वेनम केस में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें पुलिस ने बताया है कि जब रेड हुई थी तो उस दौरान वहां से जो सांप और जहर बरामद किया था, वो उन्हीं सांपों से निकाला गया था। बता दें कि इसको साबित करने के लिए पुलिस ने जयपुर से आई FSL यानी फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट को आधार बनाया है।
  • पुलिस का कहना है कि जब एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उससे 124 सवाल पूछे गए थे, जिसके जवाब एल्विश ने ज्यादातर गलत दिए।
  • पुलिस की मानें तो एल्विश यादव कई रेव पार्टियों में गया था, जो ज्यादातर गुरुग्राम में हुई थीं।
  • ऐसी ही एल्विश को अरेस्ट नहीं किया गया बल्कि राव साहब का खराब कंडक्ट ही इस मुसीबात की जड़ बना है।
  • इस केस में एल्विश के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है और पुलिस की मानें तो एल्विश का खराब विहेवियर ही उसके अरेस्ट होने की सबसे बड़ी वजह बना है।
  • एल्विश के खराब कंडक्ट को साबित करने के लिए पुलिस ने कई वीडियो का सहारा लिया है और उन्हें आरोप पत्र का हिस्सा बनाया है। इसके जरिए पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि एल्विश एक पॉपुलर इंसान बन चुका है और इसके नाते उसकी कुछ नैतिक जिम्मेदारी समाज के प्रति बनती है, जिनको निभाने में वो असफल रहा है।
  • नोएडा पुलिस ने इस केस में एल्विश समेत 8 आरोपियों के खिलाफ 1200 पन्नों की चार्जशीट सूरजपुर कोर्ट में दाखिल की थी, जिसपर आज कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है।
  • इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने अब एल्विश और उसके दोस्त ईश्वर और विनय के मोबाइल फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए गाजियाबाद भेजा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एफएसएल रिपोर्ट में मिला सांप का जहर

अब देखने वाली होगी कि क्या एल्विश इस केस से बाहर निकल पाएंगे या उनका ‘Systumm’ हमेशा के लिए हिल जाएगा। बता दें कि साल 2023 नवंबर में पहली बार इस केस में एल्विश का नाम आया था। इसकी बाद मामले की जांच हुई है एफएसएल रिपोर्ट में सांप के जहर होने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें- कट गए Rakhi Sawant के दोनों हाथ! जंगल के बीच, पहाड़ से सामने आया वीडियो

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Apr 08, 2024 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें