---विज्ञापन---

‘जे कहानी मैंने शुरू की थी..मैं ही खत्म करूंगा..’, Dunki Drop 4 देख Shahrukh Khan पर हार बैठेंगे दिल

Dunki Drop 4 Out: ट्रेलर की शुरुआत शानदार है जो आगे आने वाले रोमांच के लिए माहौल तैयार करती है। यह वीडियो शानदार और दिल को छू जाने वाले किरदारों को पेश करता है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 5, 2023 11:00
Share :
Dunki Drop 4
image credit: instagram

Dunki Drop 4 Out: शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले इसके तीन ड्रॉप रिलीज हो चुके हैं और आज इसका ड्रॉप 4 रिलीज हुआ है। ‘डंकी: ड्रॉप 4’ दर्शकों को इस साल की मच अवेटेड और दिल को छू लेने वाली फिल्म की खूबसूरत झलक दिखाती नजर आ रही है। इस फिल्म को शानदार स्टोरी टेलर और निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा बनाया है। इस फिल्म में शाहरुख की छवि जवान और पठान से एकदम हटकर दिखने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं।

कैसा है इसका ट्रेलर

---विज्ञापन---

इसके ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की याद दिलाती है। ट्रेलर की शुरुआत शानदार है जो आगे आने वाले रोमांच के लिए माहौल तैयार करती है। यह वीडियो शानदार और दिल को छू जाने वाले किरदारों को पेश करता है, जिनकी शुरुआत हार्डी यानी शाहरुख खान से होती है। वह पंजाब के एक खूबसूरत गांव लाल्टू पहुंचता है और यहां उसको मिलते हैं मनु, सुखी, बग्गू, और बल्ली जैसे कुछ दोस्त। उन सभी का एक जैसा सपना है, लंदन जाने का, बेहतर अवसरों की तलाश में और अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए। पांच दोस्तों की यह शानदार यात्रा आसान नहीं है, बल्कि यहां उनको कई सारी चुनौतियों से जूझना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: ‘लड़का आंख मारे’ से वायरल हुईं AAP की चाहत पांडे को मिले सिर्फ 2200 वोट, चुनाव हारीं लेकिन ग्लैमर में कमी नहीं

---विज्ञापन---

असाधारण कहानियों के लिए मशहूर हैं राजकुमार हिरानी

इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं, वह एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपनी असाधारण कहानियों के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘डंकी’ का ड्रॉप 1 रिलीज किया गया था। उसके बाद ‘डंकी’ के ड्रॉप 2 में अरिजीत सिंह की मधुर आवाज का टाइटल ट्रैक ‘लुट पुट गया’ आउट हुआ था। ‘डंकी’ के ड्रॉप 3 में सोनू निगम की आवाज में दिल को छू लेने वाले गाने ‘निकले थे कभी हम घर से’ के साथ हमारे दिल की धड़कनों को और बढ़ा दिया गया था। यह एक इमोशनल कर देने वाली धुन है, जो घर वापसी की भावनाओं को जगाती है।

कब रिलीज होगी फिल्म

जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, ‘डंकी’ का निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा किया गया है। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 05, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें