Divya Agarwa left Shardul Pandit Podcast in between: टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल इन दिनों सुर्खियों में आ गई हैं। दिव्या अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अब वो एक पॉडकास्ट के चलते खबरों का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल दिव्या हाल ही में शार्दुल पंडित के साथ पॉडकास्ट कर रही थीं कि एक सवाल पर वो इतनी ज्यादा भड़क गईं कि उन्होंने तुरंत वहां से वॉक आउट कर लिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
Wednesday, 10 September, 2025
---विज्ञापन---
एंटरटेनमेंट
‘ये बिग बॉस नहीं है’, पॉडकास्ट को बीच में छोड़ Bigg Boss की विनर ने किया वॉक आउट, पर्सनल सवाल पर पारा हुआ हाई
Divya Agarwa left Shardul Pandit Podcast in between: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' की विनर दिव्या अग्रवाल हाल ही में एक पॉडकास्ट कर रही थीं जिस दौरान एक सवाल पर एक्ट्रेस का पारा इतना हाई हो गया कि वो बीच में ही इंटरव्यू को छोड़कर चली गईं।

First published on: Nov 07, 2024 07:13 PM
न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें