TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Dipika Kakar 14 घंटे रहीं OT के अंदर, Shoaib Ibrahim ने कैंसर सर्जरी के बाद दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट

Dipika Kakar Cancer Surgery Update: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सर्जरी के बाद उनके पति शोएब इब्राहिम ने उनका हालचाल बताया है। दीपिका अभी तक ऑपरेशन थिएटर में हैं और उन्हें दर्द हो रहा है। शोएब ने दीपिका को लेकर ऐसे कई खुलासे किए हैं।

दीपिका कक्कड़ की सर्जरी पर शोएब इब्राहिम का रिएक्शन आया है। (Photo Credit- YouTube)
Dipika Kakar Cancer Surgery Update: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर फैंस काफी फिक्रमंद हैं। एक्ट्रेस की बीते दिन कैंसर की सर्जरी हुई है। फैंस ये जानने के लिए बेचैन बैठे हैं कि आखिर सर्जरी के बाद दीपिका की हालत कैसी है? जब ये खबर सामने आई कि दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर है, तो फैंस को बड़ा झटका लगा था। हर कोई उनकी सलामती के लिए दुआ मांग रहा है। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस या उनके परिवार ने इस सर्जरी को लेकर कोई खुलासा है किया तो फैंस टेंशन में बैठे थे।

कैंसर सर्जरी के बाद क्या है दीपिका कक्कड़ का हाल?

अब दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने फैंस को सर्जरी के बाद की जानकारी दी है। शोएब इब्राहिम ने कुछ मिनटों पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर दीपिका की हालत को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। दीपिका कक्कड़ की सर्जरी कितनी लम्बी चली? एक्ट्रेस की सर्जरी कामयाब हुई या नहीं? अब उनकी हालत कैसी है? फैंस के इन सभी सवालों के जवाब शोएब इब्राहिम ने एक ही पोस्ट में दे दिए हैं।

अभी भी ICU में हैं दीपिका कक्कड़

अपने हालिया पोस्ट में शोएब इब्राहिम ने लिखा, 'सभी को हेलो, माफ कीजिएगा कि मैं कल रात आप लोगों को अपडेट नहीं दे पाया। सर्जरी काफी लंबी थी। दीपिका 14 घंटे ऑपरेशन थिएटर में थीं, लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह सब कुछ ठीक रहा। दीपिका अभी फिलहाल ICU में हैं। वो कुछ दर्द में हैं, लेकिन अब वो स्टेबल हो चुकी हैं और बेहतर हैं। आप सभी के प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया, ये वाकई काफी मायने रखता है। एक बार जब दीपिका ICU से बाहर आ जाएंगी, तो मैं आपको अपडेट दे दूंगा। एक बार आप लोगों का शुक्रिया। दीपिका के लिए प्रार्थनाएं करते रहिए।' [caption id="attachment_1212692" align="aligncenter" ] Shoaib Ibrahim[/caption] यह भी पढ़ें: Metro In Dino Trailer Release: कन्फ्यूजिंग प्यार, कमिटमेंट का डर; सेकंड चांस और हार्ट ब्रेक की दिखी झलक

शोएब इब्राहिम के अपडेट से कम हुई फैंस की टेंशन

अब शोएब इब्राहिम के इस पोस्ट को देखकर फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं। भले ही सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ अभी थोड़े दर्द में हैं, लेकिन शोएब इब्राहिम के ये कहने से कि वो पहले से ठीक हैं, फैंस को जानकर सुकून आया है। हर कोई दीपिका कक्कड़ को लेकर चिंता में बैठा था। एक्ट्रेस की सर्जरी को लेकर उनके सभी फैंस घबराए हुए थे। हालांकि, अब इब्राहिम के एक पोस्ट से लोगों की टेंशन आधी हो गई है। अब सब उस इंतजार में हैं कि कब शोएब उन्हें दीपिका का चेहरा दिखाएंगे और उन्हें लेकर अपडेट देंगे।


Topics:

---विज्ञापन---