TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

8.3 IMDb रेटिंग वाली OTT फिल्म, जो हीरो की बन गई आखिरी मूवी; मरने पर रोया पूरा देश!

OTT Movie: बॉलीवुड की एक ओटीटी फिल्म ऐसी है जो कोविड के दौरान रिलीज हुई और ऑडियंस की फेवरेट बन गई. ये फिल्म बॉलीवुड स्टार की आखिरी फिल्म थी जिनके निधन पर पूरा देश रो पड़ा था. चलिए आपको भी बताते हैं हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं?

टॉप IMDb रेटिंग वाली फिल्म

OTT Movie: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को दीवाना बनाया. इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें उनके फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. आज हम एक ऐसे ही सितारे की फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी की आंखें नम कर दी थी. वहीं इस सितारे के निधन पर पूरा हैरान-परेशान था. ये सितारा कोई और नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत ही है. चलिए आज हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के बारे में बताते हैं.

कब रिलीज हुई थी फिल्म?

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून साल 2020 में हुआ था. उनके निधन पर पूरे देश की आंखे नम हो गई थी. वहीं सुशांत के निधन के लगभग एक महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हुई. जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. वहीं इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी 8.3 है. फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आई थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अरे रोको-रोको, गाड़ी मोड़ो…’ वायरल मीम पर मनोज तिवारी ने तोड़ी चुप्पी; कपिल शर्मा शो में बताई सच्चाई

---विज्ञापन---

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी एक ऐसे इंसान 'मैनी' के इर्द-गिर्द घूमती है जो ऑस्टियोसारकोमा से जूझ रहा होता है और उसके पास बेहद कम समय होता है. वहीं इसी बीच 'मैनी' की मुलाकात किजी बसु से होती है जिसे थायराइड कैंसर होता है और वो काफी उदास रहती है, जबकि मैनी के पास तो कुछ ही दिन होते हैं. इसके बाद भी मैनी अपनी जिंदगी को जी भरकर जीता है. इसके बाद किजी और मैनी वो सब करते हैं जो वो अपने जीवन में करना चाहते थे. फिल्म का क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर देखना होगा.

यह भी पढ़ें: TGIKS: जिल्लत भरी जिंदगी जी चुके ये भोजपुरी स्टार्स, मनोज तिवारी थे ड्राइवर तो पवन सिंह ने मांग कर खाई नमकीन

फिल्म में कौन-कौन?

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ-साथ फिल्म में सैफ अली खान, साहिल वैद, सास्वता चटर्जी और स्वस्तिका मुखर्जी लीड रोल में हैं. कोविड के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था, क्योंकि उस लॉकडाउन चल रहा था. वहीं ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और फिल्म के सितारों की काफी तारीफ भी हुई थी.


Topics:

---विज्ञापन---