---विज्ञापन---

Dhanush या Aishwarya कौन कितना अमीर? नेट वर्थ में किसने किसको पछाड़ा?

Dhanush Aishwarya Net Worth: धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत में से ज्यादा अमीर कौन है, ये आप भी जानना चाहते होंगे। दोनों के पास कितनी संपत्ति है और कमाई के मामले में कौन आगे है वो जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 29, 2024 12:47
Share :
Dhanush Aishwarya Net Worth
Dhanush Aishwarya Net Worth

Dhanush Aishwarya Net Worth: साउथ के पॉपुलर कपल धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का ऑफिशियली तलाक हो गया है। ये दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव हैं और सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं। ऐश्वर्या जहां थलाइवा रजनीकांत की बेटी हैं, वहीं धनुष भी साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड के कामयाब स्टार हैं। अब इनका तलाक हुआ है तो चलिए पता करते हैं कि इन दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है? दोनों की टोटल नेट वर्थ के बारे में जानते हैं।

ब्रांड प्रमोशन से होती है धनुष की कितनी कमाई?

धनुष की बात करें तो वो तमिल के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। धनुष एक्टर ही नहीं बल्कि कामयाब प्रोड्यूसर, सिंगर, लिरिसिस्ट और डायरेक्टर भी हैं जिसके कारण उनकी संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। धनुष की पॉपुलैरिटी के कारण उन्हें ब्रांड प्रमोशन में भी फायदा मिलता है और उनका इनकम सोर्स बढ़ जाता है। सेंटर फ्रेश, 7अप और टाटा स्काई जैसे कई ब्रांड के प्रमोशन में धनुष नजर आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष एक ब्रांड को प्रमोट करने के करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

---विज्ञापन---

प्रोडक्शन हाउस और सिंगिंग से हुआ कमाई में इजाफा

साल 2010 में धनुष और ऐश्वर्या ने एक प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी शुरू की थी, जिसका नाम ‘वंडरबार फिल्म्स’ है। इस प्रोडक्शन हाउस में ‘वेलैइला पट्टाधारी’, ‘शमिताभ’, ‘काकी सत्ताई’, ‘काका मुत्तई’, ‘थारंगम’, ‘काला’ और ‘निलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम’ जैसी फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों से मिले प्रॉफिट ने धनुष की नेट वर्थ में इजाफा किया है। इसके अलावा धनुष डायरेक्शन से भी पैसा कमाते हैं। सिंगिंग से भी धनुष पर पैसों की बारिश होती है। उनक गाना ‘Why This Kolaveri Di’ यूट्यूब पर सनसनी मचा चुका है। धनुष अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्में दे चुके हैं।

धनुष के पास है कौन-कौन सी लग्जरी कार?

उनके कार कलेक्शन की बात करें तो धनुष के पास 6.95 करोड़ से 7.95 करोड़ तक की Rolls Royce Ghost है। वो 3.40 करोड़ की Bentley Continental Flying Spur के भी मालिक हैं। 75 लाख की Ford Mustang GT भी उनकी कार कलेक्शन में मौजूद है। 44.98 लाख की Jaguar XE भी धनुष के पास है। इसके बाद उनके पास चेन्नई में एक आलीशान मेन्शन में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। ऐसे में उनकी टोटल नेट वर्थ करीब 230 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के ‘बॉटम 5’ कौन? नॉमिनेट हुए तो पत्ता कटना तय

ऐश्वर्या भी नहीं हैं लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने में धनुष से पीछे

ऐश्वर्या भी कुछ कम अमीर नहीं हैं। उन्होंने शादी के बाद डायरेक्टर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर साल करीब 30 से 35 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं। उनके पास न सिर्फ चेन्नई बल्कि दूसरे शहरों में भी कई आलीशान घर हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होगी। ऐश्वर्या रजनीकांत की लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ होगी। इसके अलावा उनके पास लाखों के गहने भी मौजूद हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 29, 2024 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें