TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Dipika Shoaib Marriage Anniversary: शादी की 5वीं सालगिरह पर दीपिका ने पति को दिया खास सरप्राइज, शोएब ने शेयर किया वीडियो

Dipika Shoaib Marriage Anniversary: इन दिनों दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपल अपने व्लॉग्स बनाता रहता है और उसे फैंस के साथ शेयर करते रहते है। दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जाता है। साथ ही दोनों को एक आइडल कपल […]

Dipika Shoaib Marriage Anniversary
Dipika Shoaib Marriage Anniversary: इन दिनों दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपल अपने व्लॉग्स बनाता रहता है और उसे फैंस के साथ शेयर करते रहते है। दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जाता है। साथ ही दोनों को एक आइडल कपल के रूप में देखा जाता हैं। और पढ़िए –Naagin Season 7: टीवी की नई ‘नागिन’ की तलाश जारी, क्या ‘बिग बॉस 16’ की इन फीमेल कंटेस्टेंट को मिलेगा रोल? दोनों का अंदाज बहुत ही खास है और इनकी प्यारी नोकझोंक हो और रोमांटिक अंदाज हमेशा ही लोगों को खूब भाता है। जिसके कारण ये हमेशा चर्चा का विषय भी बने रहते हैं।

दीपिका-शोएब की शादी की 5वीं सालगिरह

हाल ही में कपल की शादी की 5वीं सालगिरह (5th wedding anniversary) थी, जिसे कपल ने बहुत ही खास अंदाज में मनाया है। इस बार दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को सरप्राइज (Dipika Shoaib Marriage Anniversary) दिया है। और पढ़िए –Kiara Advani Mom Birthday: कियारा ने मां को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा स्पेशल कैप्शन

दीपिका ने पति को दिया खास सरप्राइज

बता दें कि कपल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है और हमेशा ही फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते ही रहते हैं। दीपिका द्वारा दिए गए सरप्राइज की झलक शोएब ने एक व्लॉग्स में दिखाई है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शोएब के जिम जाने के बाद पत्नी दीपिका ने घर पर एक सरप्राइज प्लान किया। https://www.youtube.com/watch?time_continue=886&v=JfwvUie-Q6w&embeds_euri=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2F&source_ve_path=MjM4NTE&feature=emb_title

सरप्राइज देखकर बेहद खुश हुए शोएब 

साथ ही इस व्लॉग में दिखाया गया है कि शोएब काम की वजह से दीपिका के लिए कुछ स्पेशल नहीं कर पाए, लेकिन एक्ट्रेस ने पति के लिए घर पर बहुत शानदार प्लानिंग की। साथ ही शोएब जब घर गए, तो उन्हें वहां पूरी फैमिली मिली और एक्ट्रेस ने अपने घर को बैलून वगैरह से सजाया था। साथ ही टेस्टी केक के साथ फैमिली सरप्राइज देखकर शोएब बेहद खुश हुए थे। इस दौरान दीपिका मिडी ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही थी। और पढ़िए –Sania Mirza-Shoaib Malik: शोएब मलिक संग रिश्तों पर आयशा उमर ने तोड़ी चुप्पी

दीपिका ने शोएब से शादी के लिए कबूला इस्लाम

बता दें कि साल 2018 में 22 फरवरी को कपल ने निकाह किया था। साथ ही दीपिका ने शोएब से शादी के लिए इस्लाम कबूला था और अपना नाम बदलकर फैजा कर लिया था।

दोनों की लव केमिस्ट्री बहुत खास

कपल की शादी को पांच साल हो गए है और अब भी दोनों की लव केमिस्ट्री से डेटिंग वाइब्स आते हैं। साथ ही बता दें कि बहुत जल्द कपल के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। साथ ही कपल अपने फर्स्ट चाइल्ड के लिए बेहद एक्साइटेड भी है। और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.