---विज्ञापन---

Met Gala 2023: रेड कार्पेट पर ‘कॉकरोच’ ने भी फोटोग्राफर को दिए पोज, वायरल हुआ वीडियो

Cockroach At Met Gala 2023: न्यूयॉर्क सिटी में होने वाले साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2023 का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में दुनिया भर के फेमस सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए हैं। इस साल आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा, ईशाना अबानी और नताशा पूनावाला ने इवेंट […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 2, 2023 17:34
Share :
Cockroach At Met Gala 2023
Cockroach At Met Gala 2023

Cockroach At Met Gala 2023: न्यूयॉर्क सिटी में होने वाले साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2023 का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में दुनिया भर के फेमस सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए हैं।

इस साल आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा, ईशाना अबानी और नताशा पूनावाला ने इवेंट में शिरकत की और अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा। इस बीच रेड कॉर्पेट पर एक खास मेहमान ने भी एंट्री का, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा और कैमरे में कैप्चर भी हुआ।

---विज्ञापन---
Cockroach At Met Gala 2023

Cockroach At Met Gala 2023

रेड कॉर्पेट पर कॉकरोच का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिा पर इस बार मेट गाला के रेड कॉर्पेट पर कॉकरोच मिलने की वीडियो वायरल है। इस ग्रैंड इवेंट में फोटोग्राफर्स सभी के आउटफिट्स के फोटोज क्लिक कर रहे हैं, तभी बीच में एक कॉकरोच भी वॉक करता दिखा। वहीं, कॉकरोच को कैमरे में कैप्चर करने वाले फोटोग्राफर का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसपर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यूजर्स दे रहें रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ट्विटर पर तो मीम्स की भी बाढ़-सी आ गई है। इतना ही नहीं बल्कि वायरल हो रहे इस वीडियो को जमकर लाइक्स भी मिल रहे हैं और यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि- ‘हां, लेकिन असल में सवाल यह है कि उसने क्या पहना है?’।

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि- ‘बेस्ट ड्रेस्ड फॉर श्योर।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि- ‘आज रात के मेट गाला ईवनिंग का लास्ट … एक कॉकरोच हाहाहाहाहा।”

ये है मेट गाला 2023 की थीम

बता दें कि ये इवेंट मई में पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है। वहीं, इस इवेंट में एक्टर्स, म्यूजिशियन, मॉडल और फैशन इंडस्ट्री के लोग शामिल होते हैं। इस बार के मेट गाला 2023 को पेनेलोप क्रूज, माइकेला कोएल, रोजर फेडरर, दुआ लीपा और वोग के एडिटर अन्ना विंटोर ने होस्ट किया। बताते चलें कि दिवंगत फैशन डिजाइनर की लाइफ और वर्क के सम्मान में इस साल की मेट गाला थीम “कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी” रखी गई है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 02, 2023 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें