Celebrity Masterchef: इन दिनों सोनी टीवी का शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो की होस्ट और जज फराह खान शो की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन बीच में फिर भी वो अपने यूट्यूब चैनल के लिए वक्त निकालकर अपना व्लॉग शूट कर रही हैं। हाल ही में फराह खान ने टीवी एक्ट्रेस हिना खान को अपने शो पर बुलाया जहां उन्होंने हिना से ढेर सारी बातें कीं। इस दौरान फराह खान ने हिना को ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के बेस्ट कुक्स का नाम भी बताया।
हिना ने ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के बारे में पूछा
अपने व्लॉग में फराह खान ने हिना को अपने घर पर बुलाकर उन्हें खाना खिलाया। इस दौरान हिना के साथ उन्होंने ढेर सारी बातें कीं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को लेकर हिना ने फराह से पूछा तो उन्होंने कहा कि इन दिनों उन्हें बिल्कुल भी समय नहीं मिल पा रहा है। फराह ने कहा कि वो दिन रात शूटिंग कर रही हैं। इसलिए वो आराम नहीं कर पा रहीं। इसके बाद हिना ने फराह से पूछा कि अब तक शो में कौन-कौन अच्छा खाना पका रहा है।
फराह ने बताए टॉप 4 बेस्ट कुक
हिना के इस सवाल का जवाब देते हुए फराह खान ने सबसे पहले निक्की तंबोली का नाम लिया और कहा कि वो अच्छा कर रही है। इसके जवाब में हिना ने कहा कि क्या सच में, निक्की बहुत अच्छा कुक कर रही है? फराह ने इसके बाद दीपिका इब्राहिम का नाम लिया, जिसपर हिना ने कहा कि हां उन्हें पता है दीपिका तो बहुत अच्छा खाना बनाती हैं।
फराह ने इसके बाद अनुपमा शो में अनुज के किरदार से घर-घर में जाने-जाने वाले गौरव खन्ना का भी जिक्र किया। फराह ने कहा कि गौरव भी बहुत अच्छा कुक कर रहे हैं। इसके बाद फराह ने कहा कि एक सेलेब्रिटी कुक जिसने उन्हें सबसे ज्यादा हैरान किया है अपने कुकिंग स्किल्स से, वो हैं फैजल शेख। इस पर हिना कहती हैं क्या वाकई फैसु बहुत अच्छा खाना बना रहा है?
यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग के बीच Hina Khan को किसने दिया फिल्मफेयर अवॉर्ड? कहानी में ट्विस्ट