---विज्ञापन---

Celebrity Masterchef में फूट-फूटकर रोए सेलेब्स, दिवंगत भाई की फोटो देख Nikki के भी निकले आंसू

Celebrity Masterchef: सोनी टीवी के शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की आंखों से आंसू छलक पड़े, जिसका कारण था कुकिंग चैलेंज से पहले उन्हें अपने करीबियों की पिक्चर्स दिखाना।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 4, 2025 10:33
Share :
Celebrity Masterchef
Celebrity Masterchef

Celebrity Masterchef: सोनी टीवी के शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में इन दिनों कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक डिश बनाकर शेफ्स को इंप्रेस कर रहे हैं। राजीव अदातिया से लेकर निक्की तंबोली तक, हर कोई अपने खाने से जजिज को प्रभावित कर रहा है। हाल ही में शो में सभी कटेस्टेंट्स को चैलेंज से पहले उनके करीबियों की तस्वीरें दिखाई गईं जिन्हें डेडिकेट करते हुए उन्हें खाना पकाना था। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स की आंखें नम हो गईं। हर कोई अपने करीबी को तस्वीर में देखकर भावुक हो गया।

निक्की ने दिवंगत भाई को किया याद

निक्की तंबोली को जैसे ही उनके और उनके भाई की बचपन की तस्वीर दिखाई गई, वो बहुत जोर-जोर से रोने लगीं। निक्की तंबोली अपने भाई की तस्वीर देखकर खुद के इमोशन्स पर काबू ही नहीं कर पाई और फूट-फूट कर रोने लगीं। इस दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स निक्की को चुप कराते रहे। खुद शो की होस्ट और जज फराह खान भी निक्की को चुप कराने के लिए उन्हें हौंसला देने के लिए पहुंचीं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

दरअसल निक्की के भाई उनसे तीन साल बड़े थे और कोविड के दौरान ही उन्होंने भाई को खो दिया था। 3 साल पहले निक्की और उनके माता-पिता को सबसे बड़ी चोट पहुंची थी। उनके भाई का यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना उनके लिए बड़ा सदमा था।

दीपिका पति-बेटे की फोटो देखकर रोईं

निक्की के अलावा दीपिका इब्राहिम भी अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रुहान की तस्वीर को देखकर काफी इमोशनल हो गईं। दीपिका ने कहा कि शोएब और उनके बेटे दीपिका के लिए पिलर्स हैं। उन्होंने कहा कि शोएब ने हमेशा उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए इंस्पायर किया। रुहान के आने के बाद से उनकी लाइफ खुशहाल हो हई है।

तेजस्वी प्रकाश को दिखाई पिता की तस्वीर

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को भी उनके पिता और बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की तस्वीर दिखाई गई, जिसमें उनके पिता का बर्थडे सेलेब्रिट किया जा रहा था। तेजस्वी ने भी अपने पिता को डेडिकेट करते हुए एक बेहतरीन डिश बनाई, जिसे जजिज ने खासा पसंद किया।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh में होने वाली मौतों पर Jaya Bachchan के 5 विवादित बयान, शवों पर टिप्पणी से मचा हंगामा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 04, 2025 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें