विदेशी धरती पर मेट गाला 2025 का फैशन शो शानदार रहा। शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर डेब्यू कर पूरी महफिल लूट ली। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा समेत इंडियन स्टार्स ने फैशन का जलवा बिखेरा। हालांकि ये फैशन इवेंट अभी खत्म नहीं होने वाला क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के साथ लौटकर आने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड स्टार्स अपने फैशन की चकाचौंध पूरी दुनिया में बिखेरेंगे। आइए जानते हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल कब और कहां शुरू होगा? इस बार कौन-कौन इंडियन स्टार्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कब-कहां होगा शुरू?
78 वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई (मंगलवार) से शुरू होगा जो 24 मई तक चलेगा। हमेशा की तरह इस बार भी ये फेस्टिवल फ्रांस की कान्स सिटी में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अलग-अलग दिनों में फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं इवेंट के हर दिन स्टार्स पहुंचेंगे और रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरेंगे।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2025 में Shahrukh Khan के लुक की ‘फैन’ हुई ये एक्ट्रेस, दिल खोलकर की तारीफ
आलिया भट्ट करेंगी डेब्यू
कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात हो और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम नहीं आना गुस्ताखी होगी। हर साल एक्ट्रेस को दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट में देखा जाता है। इस बार उनके साथ आलिया भट्ट भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी भी होंगी जिन्होंने पिछले साल डेब्यू करते हुए गेंदे के फूल जैसा थाई-हाई स्लिट गाउन पहना था।
इन फिल्मों का होगा प्रीमियर
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्रमुख के तौर पर ऑस्कर विनर फ्रांस की एक्ट्रेस जूलियट बिनोश होंगी। वहीं शो का उद्घाटन और मेजबानी एक्टर लॉरेंट लाफिट करेंगे। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। इसके अलावा जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर भी होगा। ऐसे में जाह्नवी कपूर भी रेड कार्पेट पर डेब्यू कर सकती हैं।