Hari Hara Veera Mallu Vs Saiyaara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो फिल्मों ने कब्जा जमाया हुआ है। एक ओर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा है, जिसकी कमाई की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू है, जिसे रिलीज हुए सिर्फ दो ही दिन हुए हैं। पहले दिन बंपर ओपनिंग लेने के बाद दूसरे ही दिन इस फिल्म को तगड़ा झटका लगा है। आइए एक नजर डालते हैं सैयारा और हरी हारा वीरा मल्लू की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर…
हरी हारा वीरा मल्लू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की पीरियड ड्रामा फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू सिनेमाघरों में 24 जुलाई को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही मोटा कलेक्शन कर लिया था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, प्री-सेल में फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। गुरुवार को रिलीज हुई हरी हारा वीरा मल्लू ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये से ओपनिंग लेकर कई फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, पवन कल्याण स्टारर हरी हारा वीरा मल्लू को दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा झटका लगा है। फिल्म की कमाई में बहुत बड़ी गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को दूसरे दिन इसने सिर्फ 8.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद हरी हारा वीरा मल्लू की कुल कमाई 56.29 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu ने तोड़ दिया ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड, पवन कल्याण की फिल्म बनी नंबर 1
सैयारा का का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म सैयारा को 18 जुलाई को रिलीज किया गया था। पहले दिन से इस फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में शनिवार को 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सैयारा का टोटल कलेक्शन 190.75 करोड़ रुपये हो गया है। शनिवार और रविवार तक फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।