Shilpa Shetty Role in Indian Police Force: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) के प्रमोशन में बिजी हैं, ये फिल्म 19 जनवरी को रिलीज हो जाएगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पंसद किया। शिल्पा शेट्टी इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। फैंस उनका ये रोल देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
मेल एक्टर को मिलने वाला था रोल
वहीं अब खबर सामने आई है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से पहले ये रोल किसी और को मिलने वाला था। जी हां, शिल्पा शेट्टी की जगह ये रोल कोई मेल कैरेक्टर प्ले करने वाला था। बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया है, उन्होंने कहा, जब ये रोल लिखा जा रहा था तो इसे कोई मेल एक्टर प्ले करने वाला था, लेकिन फिर उन्होंने सोचा ये किसी फीमेल एक्ट्रेस को दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें-Merry Christmas की रिलीज से पहले क्या प्रेग्नेंट हैं Katrina Kaif?
शिल्पा शेट्टी को कैसे मिला फिल्म का ऑफर
उसके बाद रोहित शेट्टी ने कुछ दिन बाद शिल्पा शेट्टी को फोन किया तो तो वह चंडीगढ़ में अपनी आखिरी फिल्म ‘सुखी’ की शूटिंग कर रही थीं उनके हाथ में उस वक्त एक रिएलिटी शो भी था। उन्हें ‘इंडियाज गॉट टैलेंट शो’ करना था और इन दोनों के बीच समझौता करते हुए उन्होंने शो के लिए शूटिंग की। साथ ही रोहित शेट्टी ने आगे इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि शो की शूटिंग के दौरान शिल्पा का पैर भी टूट गया था। रोहित शेट्टी ने आगे बताया, उन्हें लगता है, इंडस्ट्री में केवल दो ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर सकती हैं, उनमें एक नाम शिल्पा शेट्टी का है। साथ ही फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा एसपी कबीर मलिक का रोल प्ले करेंगे।