Katrina Kaif Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) के प्रमोशन में बिजी है। ये 12 जनवरी को रिलीज होगी। इस बीच कैटरीना (Katrina Kaif) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। फैंस को उनकी ये फोटो देखकर लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने पॉल्का डॉट ड्रेस में फोटो शेयर की है, इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ है।
यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट
फोटो देखते ही फैंस ने पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार कर दी। कुछ यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने फोटो पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, स्टनिंग, दूसरे यूजर ने लिखा, लगता है गुड न्यूज आने वाला है। दूसरे ने लिखा, बधाई हो सबको। तीसरे यूजर ने लिखा अनुष्का ने भी जब पॉल्का डॉट में फोटो शेयर की थी, कुछ दिन बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थीं। फिलहाल कैटरीना के पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स जारी हैं। हालांकि ये सिर्फ फैंस का अनुमान है, अभी कैटरीना की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें-कौन हैं Golden Globes 2024 को होस्ट करने वाले Jo Koy? जिन्होंने इवेंट के बीच में दिया विवादित बयान
कैसा है ट्रेलर?
कैटरीना की अपकमिंग फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ के ट्रेलर की अगर बात करें तो इसके ट्रेलर में कैटरीना और विजय सेतुपति के बीच अच्छी बातचीत दिखाई गई है। रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय राउत्रे और केवल गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन, टीनू आनंद, राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स और परी भी हैं। अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे ने कैमियो रोल प्ले किया है।
विजय सेतुपति के साथ कैसा रहा कैटरीना का अनुभव
हाल ही में कैटरीना कैफ विजय सेतुपति के साथ फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में गई थीं। कैटरीना ने इवेंट के दौरान सेतुपति के साथ फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया, उन्होंने इस दौरान कहा, विजय सर के साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा था, मैंने जैसा उनकी फोटो में उन्हें देखा तो वो इससे बिल्कुल अलग हैं।