---विज्ञापन---

लगातार 25 फ्लॉप फिल्मों के बाद भी सुपरस्टार बना कपूर खानदान का ये लड़का, मोहम्मद रफी को बदलना पड़ गया था गायकी का तरीका

Shammi Kapoor's Film Career: कपूर परिवार ने बॉलीवुड को कई शानदार कलाकार दिए हैं। एक ने 25 फ्लॉप फिल्में दिया था।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 13, 2023 23:00
Share :
Shammi Kapoor's Film Career

Shammi Kapoor’s Film Career: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरू से ही ‘कपूर परिवार’ का दबदबा रहा है और ‘कपूर परिवार’ ने बॉलीवुड को कई शानदार कलाकार दिए हैं। हम इस आर्टिकल में एक ऐसे कपूर एक्टर की बात करें जिन्होंने लगातार 25 फ्लॉप फिल्में दिया था। इसके बाद भी वह एक्टर अपने जमाने का सुपरस्टार था और लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे। दरअसल, हम कपूर खानदान के जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम शम्मी कपूर है। 60 के दशक में शम्मी कपूर के डांस और एक्टिंग पर दर्शक फिदा होते थे। शम्मी की फीमेल फैन फॉलोविंग भी भारी संख्या में थी।

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी को एक समय में शम्मी कपूर के लिए अपनी गायकी का तरीका तक बदलना पड़ा था। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शम्मी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत में 25 फ्लॉप फिल्में दीं।

---विज्ञापन---

एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे शम्मी कपूर

शम्मी कपूर पहले अभिनेता नहीं बल्कि एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें अभिनय की दुनिया में ले आई। चूंकि शम्मी कपूर पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे, इसलिए उन्होंने हीरो बनने का फैसला किया। इसके बाद शम्मी कपूर ने अपने पिता के पृथ्वी थिएटर में काम करना शुरू किया और 1964 में फिल्म ‘राजकुमार’ में काम किया।

यह भी पढ़ेंः Anjali Arora ने Ram Chahe Leela गाने पर सेंसुअस डांस कर Priyanka Chopra को भी दी मात, हॉट फिगर देख फिसले फैंस के दिल

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1969 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आराधना’ के लिए राजेश खन्ना पहली पसंद नहीं थे और निर्देशक शक्ति सामंत चाहते थे कि शम्मी कपूर इस फिल्म में काम करें, लेकिन उस समय शम्मी की पत्नी गीता बाली का निधन हो गया था और उन्होंने इससे ब्रेक लेने का फैसला किया। बाद में ‘आराधना’ के लिए राजेश खन्ना को चुना गया और वह इस फिल्म से एक सुपरस्टार के रूप में उभरे।

 शम्मी कपूर की फिल्मी करियर

अपने करियर के शुरुआती दौर में कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद शम्मी कपूर की पहली सुपरहिट फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ थी जो 1957 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 1957 से 1971 तक एक्टर ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘दिल देके देखो’ ‘जंगली’, ‘उजाला’, ‘चाइना गेट’, ‘जानवर’ और ‘कश्मीर की कली’ शामिल है। शम्मी कपूर आखिरी बार फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आए थे।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 13, 2023 11:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें