---विज्ञापन---

माहिरा के साथ ज्यादा रोल क्यों नहीं करते Fawad Khan? पाकिस्तानी एक्टर ने खोला राज

Pakistani Actor Fawad Khan: फवाद और माहिरा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। अब एक इंटरव्यू में फवाद खान ने बताया उनका माहिरा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 12, 2024 17:51
Share :
Mahira and Fawad khan
pic credit-social media

Pakistani Actor Fawad Khan: फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तान के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी -खासी फैन फॉलोइंग है। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। फवाद और माहिरा ने एक साथ ‘हमसफर’  में काम किया है। इस सीरियल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, ये एक पॉपुलर टीवी शो है। कपल ने साथ में कई और प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है, लेकिन और एक्ट्रेस की तुलना में  फवाद ने माहिरा के साथ कम काम किया है। हाल ही में एक पोडकास्ट में फवाद खान ने बताया था कि उन्होंने माहिरा खान के साथ कम काम क्यों किया।

24 घंटे काम करती हैं माहिरा

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान रिश्तों, काम और बहुत कुछ बातों के बारे में चर्चा की। साथ ही फवाद खान से माहिरा खान के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी पूछा गया। इसके जवाब में फवाद खान ने कहा, माहिरा खान सबसे मेहनती स्टार्स में से एक है और दावा किया वह चौबीसों घंटे काम करती हैं।

ये भी पढ़ें-ट्रेनर ने बताया Fighter में Hrithik Roshan की फिटनेस का राज

क्या है फवाद और माहिरा का अगला प्रोजेक्ट?

फवाद ने बताया, वो माहिरा के साथ काम कम इसलिए करते हैं, क्योंकि वह एक्ट्रेस के साथ अपने पर्सनल संबंध को खराब नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि माहिरा के साथ उनका सम्मानजनक रिश्ता है, इसलिए वह प्रोफेशनल तौर पर भी इसे खराब नहीं करना चाहते। फवाद आगे कहते हैं, जिन लोगों के साथ आपके रिश्ते अच्छे हैं और अगर आप उनके साथ ज्यादा काम करेंगे तो इससे चीजें और खराब हो जाएगी।

फवाद आगे कहते हैं, आप दोस्ती और काम को मिक्स न करें। इससे चीजें ज्यादा खराब होने की उम्मीद रहती है। वहीं फवाद खान के वर्कफ्रंट की अगर बात  करें तो उन्होंने हाल ही में अहमद अली बट के पॉडकास्ट एक्सक्यूज़ मी में रोल प्ले किया। दूसरी तरफ माहिरा को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, हाल ही में उन्हें टीवी सीरीयल ‘राजिया’ में देखा गया था।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 12, 2024 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें