India’s Highest Paid Choreographer: आजकल की इस उथल-पुथल जिंदगी में गाना एक ऐसी एंटरटेनिंग साधन है, जिससे हमारे मन को बहुत सुकून मिलता है। अब जाहिर सी बात है एंटरटेनमेंट बढ़ रहा है, तो फिल्मों में कोरियोग्राफर (Farah Khan Choreographer) का चलन भी बहुत ज्यादा बढ़ेगा। आजकल के कोरियोग्राफर फिल्मों के लिए लाख रुपए चार्ज करते हैं, और जब देश में नंबर वन कोरियोग्राफर की बात आती है, तो उनकी फीस की तो कोई सीमा तो नहीं है। हम बात करते हैं फराह खान (Farah Khan) की, फराह खान टॉप कोरियोग्राफर में से एक हैं और अपनी फिल्मों के लिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी जाती है।
फराह खान अपनी फिल्म के लिए 50 लाख रुपए चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह खान ने रेमो डिसूजा, वैभवी मर्चेंट, और गणेश हेगड़े जैसे कई कोरियोग्राफर को पीछे छोड़ दिया जो अपने काम के लिए 25-50 लाख के बीच में फीस चार्ज करते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-खराब अंग्रेजी की वजह से उड़ता था Manoj Bajpayee का मजाक
कितनी है फराह खान की नेटवर्थ
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह खान की नेटवर्थ आज 85 करोड़ से भी ज्यादा है। फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की, इसके बाद उन्होंने फिल्ममेकर के तौर पर काम किया और मैं हूं न, तीस मार खां और हैप्पी न्यू इयर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया। उनकी आखिरी कोरियोग्राफी फिल्म जवान से चलेया थी, जहां उन्होंने शाहरुख खान और नयनतारा को अपनी धुनों पर नचाया था। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान में एक कैमियो में भी स्क्रीन पर रोल प्ले किया। फिल्म में उन्होंने खुद का एक फिक्शन वर्जन निभाया। फराह को 2022 में द खतरा शो के होस्ट के रूप में भी देखा गया था।