---विज्ञापन---

बॉलीवुड की सबसे महंगी Choreographer, जो एक गाने के चार्ज करती हैं 50 लाख रुपये

India's Highest Paid Choreographer: इस कोरियोग्राफर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की और आज वो कोरियोग्राफर के तौर पर अपनी फिल्म के लिए लाखों रुपए चार्ज करती हैं।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 9, 2024 22:40
Share :
HIGHEST PAID CHOREGRAPHER IN INDIA
image credit-social media

India’s Highest Paid Choreographer: आजकल की इस उथल-पुथल जिंदगी में गाना एक ऐसी एंटरटेनिंग साधन है, जिससे हमारे मन को बहुत सुकून मिलता है। अब जाहिर सी बात है एंटरटेनमेंट बढ़ रहा है, तो फिल्मों में कोरियोग्राफर (Farah Khan Choreographer) का चलन भी बहुत ज्यादा बढ़ेगा। आजकल के कोरियोग्राफर फिल्मों के लिए लाख रुपए चार्ज करते हैं, और जब देश में नंबर वन कोरियोग्राफर की बात आती है, तो उनकी फीस की तो कोई सीमा तो नहीं है। हम बात करते हैं फराह खान (Farah Khan) की, फराह खान टॉप कोरियोग्राफर में से एक हैं और अपनी फिल्मों के लिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस दी जाती है।

फराह खान अपनी फिल्म के लिए 50 लाख रुपए चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह खान ने रेमो डिसूजा, वैभवी मर्चेंट, और गणेश हेगड़े जैसे कई कोरियोग्राफर को पीछे छोड़ दिया जो अपने काम के लिए 25-50 लाख के बीच में फीस चार्ज करते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-खराब अंग्रेजी की वजह से उड़ता था Manoj Bajpayee का मजाक

कितनी है फराह खान की नेटवर्थ

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह खान की नेटवर्थ आज 85 करोड़ से भी ज्यादा है। फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की, इसके बाद उन्होंने फिल्ममेकर के तौर पर काम किया और मैं हूं न, तीस मार खां और हैप्पी न्यू इयर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया। उनकी आखिरी कोरियोग्राफी फिल्म जवान से चलेया थी, जहां उन्होंने शाहरुख खान और नयनतारा को अपनी धुनों पर नचाया था। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान में एक कैमियो में भी स्क्रीन पर रोल प्ले किया। फिल्म में उन्होंने खुद का एक फिक्शन वर्जन निभाया। फराह को 2022 में द खतरा शो के होस्ट के रूप में भी देखा गया था।

 

HISTORY

Written By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 09, 2024 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें