Celebs Faced Ghosts In Real Life: भूत-प्रेत और हॉरर फिल्में बनाने का दौर इंडियन सिनेमा में काफी पुराना है। लेकिन जब किसी के भी साथ असल जिंदगी में ऐसा होता है तो डर लगना लाजमी होता है। हालांकि बहुत से लोग इस चीज पर विश्वास करते हैं और कई लोगों को इसपर भरोसा नहीं होता है। लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जिन्होंने असल जिंदगी में भूतों का सामना किया है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर मौजूद हैं ये पांच बेस्ट Korean Drama, वीकएंड पर कर सकते हैं बिंज वॉच
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी वैसे तो कई हॉरर फिल्में कर चुके हैं, लेकिन एकबार उन्होंने असल जिंदगी में भी भूतों का सामना किया था। इसके बार वह बहुत डर गए
थे। दरअसल अभिनेता अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए माथेरान गए हुए थे। जिस होटल में वह रुके थे, वहां कुछ अजीबोगरीब आवाजें उन्हें सुनाई दे रही थीं। इमरान हाशमी को लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है, मगर जब बाहर जाकर देखने पर उन्हें कोई भी नजर नहीं आया तो वे बहुत डर गए। अगली सुबह उन्होंने सबसे पहले अपना होटल बदल डाला।
गोविंदा
गोविंदा ने भी एक बार रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव साझा किया था। गोविंदा ने कहा था कि जब वह शूटिंग के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में रुके थे, तब उन्हें एक बार ऐसा लगा था जैसे उनके पड़ोस में कोई औरत बैठी है, उन्होंने जब घबराकर लाइट जलाई तो साया वहां से गायब हो गया था।
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने साल 2018 में एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था। हेमा मालिनी को लगता था कि रोजाना रात को कोई उनका गला दबा रहा है। हेमा मालिनी ने कहा था, ‘मैं सपनों का सौदागर की शूटिंग कर रही थी और हम अनंतस्वामी के घर से बांद्रा में मान्वेंद्र अपार्टमेंट्स में शिफ्ट हुए थे। लेकिन जब 7th रोड पर हम एक बंगले में शिफ्ट हुए तो वह भुतहा निकला। हर रात मुझे लगता था कि कोई मेरा गला दबा रहा है। मैं सांस नहीं ले पाती थी। मेरे साथ मां भी सोती थीं। लेकिन मैंने देखा कि वह तो चैन से सोती हैं, लेकिन मेरे साथ ही ऐसा हो रहा था। तब हमने अपना घर खरीदने का फैसला किया।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह के साथ भी कुछ ऐसी घटना हुई थी, जिसके बाद वह काफी डर गए थे। एक्टर ने एक बार बताया था कि जब वह अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें पेशवा बाजी राव की आत्मा के दिखाई दी थी। एक्टर ने बताया था कि फिल्म के सेट पर एक काली दीवार पर सफेद धूल जम गई थी, जिस पर पेशवा बाजीराव के जैसी छवि दिखाई दी थी।
सनी लियोनी
सनी लियोनी को भी ऐसे ही डरावने एहसास का सामना करना पड़ा था। हुआ दरअसल यह था कि स्पलिट्सविला की शूटिंग के वक्त वह राजस्थान के जिस होटल में रुकी थीं, वहां रात के समय उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे किसी ने उन्हें पकड़ लिया है और जब अचानक आंख खुलती तो उन्हें बिना आंख-मुंह नाक वाली अजीब सी आकृति दिखाई देती थी।