---विज्ञापन---

बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियां, जिन्हें दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं फैंस

Bollywood On Screen Pairs: फिल्मों में कहानी के साथ-साथ स्टार्स की केमिस्ट्री भी काफी मायने रखती है। ऐसी कई फिल्में आ चुकी हैं, जिनमें स्टार्स की जोड़ियां हिट रही हैं। फैंस भी उन्हें फिल्मी पर्दे पर दोबारा देखने के लिए बेताब हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 13, 2024 15:33
Share :
Bollywood On Screen Pairs

Bollywood On Screen Pairs: बॉलीवुड में ऐसी कई यादगार फिल्में रही हैं, जो आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। इन फिल्मों की सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि ऑनस्क्रीन जोड़ियां भी सुपरहिट रही हैं। जाहिर है कि फिल्म में स्टार्स की खूबसूरत केमिस्ट्री ही है, जो दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ देती है। पिछले कई साल में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऑनस्क्रीन जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। यही वजह है कि लोग भी इन्हें दोबारा से पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 ऑन-स्क्रीन जोड़ियों से रूबरू कराएंगे।

Kareena Kapoor Made The First Move In Relationship With Shahid; Fans Shocked As Clip Resurfaces

---विज्ञापन---

 

शाहिद कपूर-करीना कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर ने साथ में कई फिल्में की लेकिन दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ‘जब वी मेट’ में सुपरहिट रही। फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। करीना और शाहिद ‘उड़ता पंजाब’ में दिखे लेकिन उसके बाद से उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया। हालांकि फैंस दोनों को एक फिल्म में काम करते देखना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

Past Blast: Here is why Salman Khan, Aishwarya Rai parted ways

सलमान खान-ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी हिट रही है। हालांकि आपसी रिश्ता बिगड़ने के बाद दोनों ने साथ में काम करना बंद कर दिया है। इस जोड़ी को दोबारा साथ में देखने का सपना शायद पूरा न हो सके।

Amitabh-Rekha's untold love story: 10 lesser-known things about their relationship - India Today

अमिताभ बच्चन और रेखा

महानायक अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की ऑनस्क्रीन जोड़ी का तो क्या ही कहना। फिल्म सिलसिला और मुकद्दर का सिकंदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दोनों को फैंस ने खूब पसंद किया। दोनों की जोड़ी ने रियल लाइफ में अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि अब रेखा और अमिताभ की जोड़ी पर्दे पर साथ दिखना काफी मुश्किल है।

John Abraham Bipasha Basu were in serious relationship for 9 years but broke up due to this reason | नौ साल तक सीरियस रिलेशन में रहे John Abraham Bipasha Basu लेकिन इस

जॉन अब्राहम-बिपाशा बसु

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु फेमस की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल की रही है। रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे। हालांकि ब्रेकअप होने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। तब से जॉन और बिपाशा ने प्रोफेशनली एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है।

Celebrity Throwbacks! Pics | Celebrity Throwbacks! Photos | Celebrity Throwbacks! Portfolio Pics | Celebrity Throwbacks! Personal Photos - ETimes Photogallery

 

इमरान हाशमी-मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने ‘मर्डर’ साथ में की थी। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब सराहा। हालांकि दोनों के बीच में कुछ विवाद हो गया जिसके बाद से इमरान और मल्लिका की जोड़ी कभी साथ नहीं दिखी। हालांकि बीते दिनों ही दोनों एक इवेंट में 20 साल के बाद एक साथ दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें: 45 साल छोटी गर्लफ्रेंड… 82 की उम्र में बने प‍िता, मरने से पहले छोड़ गए 4000 करोड़ की संपत्ति

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 13, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें