TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Bollywood Halloween Party: प्रिसेंस से लेकर वैंपायर तक अलग-अलग लुक में नजर आए ये सितारे, वायरल हो रहा वीडियो

Bollywood Halloween Party: दिवाली पार्टी के बाद अब बी-टाउन में हैलोवीन पार्टीज का सिलसिला शुरू हो गया है। बीती रात शहर में तमाम स्टारकिड्स को हैलोवीन के लिए अलग-अलग लुक्स में पार्टी के लिए स्पॉट किया गया। इस पार्टी में अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, सारा अली खान और आर्यन खान समेत कई सेलेब्स […]

Bollywood Halloween Party: प्रिसेंस से लेकर वैंपायर तक अलग-अलग लुक में नजर आए ये सितारे, वायरल हो रहा वीडियो
Bollywood Halloween Party: दिवाली पार्टी के बाद अब बी-टाउन में हैलोवीन पार्टीज का सिलसिला शुरू हो गया है। बीती रात शहर में तमाम स्टारकिड्स को हैलोवीन के लिए अलग-अलग लुक्स में पार्टी के लिए स्पॉट किया गया। इस पार्टी में अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर, सारा अली खान और आर्यन खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

अनन्या पांडे (Ananya Panday) बनीं K3G की 'पू'

एसिमेट्रिक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में अनन्या पांडे ने फिल्म कभी खुशी कभी गम से करीना कपूर का ऑयकॉनिक 'पू' का लुक कैरी किया। इस ड्रेस में वो बेहद हॉट और क्यूट दिखीं। अभी पढ़ें Thank God Box Office Collection Day 5: पहले वीकेंड पर फिल्म को कैसा मिला रिस्पॉन्स? जानें  

सारा (Sara Ali Khan) का ग्लैमरस लुक

सिल्वर क्रॉप टॉप और ब्लैक लेदर स्कर्ट में सजकर सारा अली खान हैलोवीन पार्टी के लिए पहुंचीं। सारा का ये नाइट लुक बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रहा है।

जान्हवी (Janhvi Kapoor) का हैलोवीन थीम

ऑफ शोल्डर ब्लैक आउटफिट में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इस पार्टी के लिए खुद को एक संपूर्ण हेलोवीन लुक में स्टाइल किया। डार्क रेड लिपस्टिक और कोहल्ड आईज़ के साथ वो काफी हॉट और सेक्सी दिखीं।

अहान शेट्टी (Ahan Shetty) का कमांडो लुक

सुनील शेट्टी के बेटे और 'तड़प' स्टार अहान शेट्टी भी इस हैलोवीन पार्टी में नजर आए। उन्होंने खुद को फुल कमांडो लुक में तैयार किया और ऑल-ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे।

शनाया (Shanaya Kapoor) बनीं प्रिंसेस

संजय कपूर की बेटी और अपकमिंग एक्ट्रेस शनाया कपूर भी हैलोवीन पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान वो किसी 'प्रिंसेस' की तरह नजर आईं। उन्होंने हैलोवीन पार्टी के लिए क्यूट लुक चुना। व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ उनका टियारा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

प्रिंसेस जैस्मीन बनीं नव्या नंदा (Navya Nanda Naveli)

नव्या नवेली नंदा भी हैलोवीन के लिए फुल ऑन ड्रेस-अप होकर आईं। लेकिन उन्होंने भी डरावने थीम के बजाय पार्टी के लिए प्रिंसेस जैस्मीन के लुक को चुना। नीले रंग की ड्रेस में नव्या बेहद प्यारी दिखीं।

आर्यन खान (Aryan Khan) का हैलोवीन लुक

हैलोवीन पार्टी में किंग खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी पहुंचे। उन्होंने थीम के मुताबिक शैतानी लुक कैरी किया। फटे, फंकी जैकेट के साथ उन्होंने ऑल-ब्लैक लुक चुना। इसी के साथ उन्होंने अपनी आंखों में काजल का भी इस्तेमाल किया।

जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का वैंपायर लुक

इनके अलावा अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी पार्टी में पहुंचीं। उन्होंने भी ब्लैक ऑफ शोल्ड्रेर ड्रेस के साथ ब्लैक आई लुक और रेड लिप्स के साथ अपना लुक पूरा किया। अभी पढ़ें Sidharth Malhotra & Kiara Advani Wedding: कैट और विक्की की तरह कियारा और सिड भी दिसंबर में रचाएंगे ब्याह!, जानें     अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.