---विज्ञापन---

शादी के बाद मशहूर एक्ट्रेस का लिपलॉक वीडियो हुआ वायरल, इटली में बॉयफ्रेंड एक्टर से की शादी

Amy Jackson Shares Wedding Pictures: एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी कर ली है। उनकी शादी की रोमांटिक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Aug 25, 2024 22:27
Share :
Amy Jackson Liplock Picture With husband
Amy Jackson Liplock Picture With husband

Amy Jackson Shares Wedding Pictures: ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हाल ही में एक्टर एड वेस्टविक के साथ इटली में शादी कर ली। 23 अगस्त को आयोजित इस भव्य समारोह में एमी और एड ने अपनी शादी के पलों को खास बनाने के लिए इटली की खूबसूरत लोकेशन को चुना। इस जोड़े ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें उनकी शादी की खूबसूरत रास्में नजर आ रही हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Ed Westwick (@edwestwick)

---विज्ञापन---

शादी में करीबी दोस्त शामिल हुए

शादी की शुरुआत एक शानदार यॉट पार्टी से हुई, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए। एमी जैक्सन ने इस खास दिन की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए, जिसमें उन्होंने लिखा, “जर्नी बस शुरू ही हुई है।” इन तस्वीरों में एमी जैक्सन शानदार व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि एड वेस्टविक ने ब्लैक और व्हाइट टक्सिडो में नजर आए।

एमी का लिपलॉक वीडियो हुआ वायरल 

शादी के फंक्शन से अब एमी का पति के साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कपल क्यूट डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद एमी और उनके पति लिपलॉक भी करते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अब जमकर उनके वीडियो पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla USA (@pinkvillausa)

दो सालों से डेट कर रहे थे एमी और वेस्टविक

एमी और एड का रिश्ता पिछले दो सालों से चर्चा में था। जनवरी 2024 में दोनों ने सगाई की थी, जब एड वेस्टविक ने स्विट्जरलैंड के गस्टाड में एमी को प्रपोज किया था। एमी जैक्सन की ये शादी खास थी, क्योंकि ये इटली के अमाल्फी कोस्ट में आयोजित की गई थी।

एमी जैक्सन की व्यक्तिगत जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने पहले जॉर्ज पानायियोटौ को डेट किया था। उनके साथ एमी की सगाई भी हुई थी और उनका एक बेटा एंड्र‍ियास भी है। लेकिन बाद में दोनों की सगाई टूट गई और एमी ने ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक के साथ नई शुरुआत की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें 

एमी जैक्सन और एड वेस्टविक की शादी की तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, और उनके फैंस उन्हें इस नई जिंदगी के लिए बधाइयां दे रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी को बेहद खास और रोमांटिक तरीके से सेलिब्रेट किया, जो लंबे समय तक यादगार रहेगा।

यह भी पढ़ें: कौन है ये एक्टर जो जेल में काट रहा मौज? हत्यारों के साथ बैठकर कर रहा पार्टी, वीआईपी ट्रीटमेंट लेते हुए तस्वीर वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 25, 2024 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें