Deepika Padukone Plans Of Becoming Mother: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी-टाउन के बेस्ट कपल में से एक हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और कपल गोल्स देते नजर आते हैं। दोनों की प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला से शुरू हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने बच्चों की प्लानिंग के बारे में बात की है।
कब गूंजेगी किलकारी
इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने कहा कि मेरा परिवार मुझे जमीन से जोड़े रखता है और मुझे लगता है कि हम अपने बच्चों को भी यही सीख देंगे। इसके बाद जब दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि क्या वह मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं। इस सवाल के जवाब में सबसे पहले तो एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि बिल्कुल, रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे।
पहली बार ऋतिक संग बनेगी जोड़ी
बता दें कि इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ इंटीमेट सीन देती और बोल्ड होती नजर आने वाली हैं। यह फिल्म लगातार चर्चा में है। फाइटर दुनियाभर में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि फिल्म में पहली बार हिंदी सिनेमा के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक और दीपिका की जोड़ी बनने वाली है। जिसके बाद से लोगों में इसको लेकर और भी उत्साह है।
यह भी पढ़ें: Dunki ने 200 करोड़ क्लब में की एंट्री, तो 400 करोड़ से इतनी दूर Salaar, जानें टोटल कमाई?
रोमांस के साथ एक्शन
रोमांस के साथ-साथ दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एक्शन अवतार में भी नजर आने वाली हैं। अभी तक इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है और फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट है। अभी तक फिल्म के कुछ ही गाने रिलीज किए गए हैं, जो कि चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को मेकर्स की जल्द रिलीज करने की योजना है। मेकर्स ने इस फिल्म के जरिये एक एरियल फ्रेंचाइजी की योजना बनाई है, और फाइटर इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है।