---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bobby Deol के बेटे का होगा बॉलीवुड डेब्यू? एक्टर ने Aryaman Deol पर कही बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में अपने बेटे आर्यमन देओल के एक्टिंग करने को लेकर बात की है। उन्होंने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: May 1, 2025 18:16
Bobby Deol on Son Aryaman Deol Bollywood Debut
Bobby Deol on Son Aryaman Deol Bollywood Debut

बॉलीवुड के वेटरन परिवार से ताल्लुक रखने वाले बॉबी देओल इन दिनों अपनी दमदार परफॉर्मेंस और परिवार को लेकर चर्चा में हैं। ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने बदले हुए अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले बॉबी अब अपने बेटों की फिल्मी दुनिया में एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने दोनों बेटों, आर्यमान देओल और धरम देओल के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलकर बात की।

बॉबी देओल ने बेटों के डेब्यू पर कही बड़ी बात

बॉबी देओल से जब पूछा गया कि क्या उनके बेटे भी उनकी तरह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उन्होंने इस सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि दोनों बेटे मेहनती हैं और इंडस्ट्री के अलग-अलग पहलुओं को सीखने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि आर्यमान और धरम इन दिनों फिल्म निर्देशकों और फोटोग्राफर्स के साथ असिस्ट कर रहे हैं ताकि उन्हें सेट का अनुभव मिले और कैमरे के पीछे की दुनिया को समझ सकें।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत करते हुए बॉबी ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपने बेटों को शुरू में बहुत प्रोटेक्टिव माहौल में पाला, जैसे कि उन्हें खुद बचपन में मिला था। लेकिन समय के साथ उन्होंने ये जाना कि बच्चों को अपनी पहचान खुद बनानी होगी और असली सीख उन्हें तभी मिलेगी जब वे खुद जिंदगी के अनुभवों से गुजरेंगे।

बेटों का पढ़ाई पर फोकस 

जब बॉबी देओल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने बेटों को फिल्मी दुनिया में आने से रोका, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। ‘मैंने उन्हें सिर्फ ये कहा कि पढ़ाई करो और दुनिया के बाकी विकल्पों को भी देखो। लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि मैं उन्हें एक्टिंग से दूर रखना चाहता था’।  उन्होंने कहा ‘अगर वो एक्टर बनना चाहते हैं, तो जरूर बनें, मैंने कभी मना नहीं किया।’

बॉबी का मानना है कि एक्टिंग केवल ग्लैमर नहीं, बल्कि समर्पण और कड़ी मेहनत की मांग करती है। वो चाहते हैं कि उनके बेटे भी इस जिम्मेदारी को पूरी तरह समझें और अपनी पहचान खुद बनाएं।

 ‘अल्फा’ में नजर आएंगे बॉबी देओल

काम के मोर्चे पर बात करें तो बॉबी देओल अब अगली बार फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगे, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म क्रिसमस 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani ने OTT की दुनिया में मारी एंट्री, वेब सीरीज Ekaki का ऐलान कर शेयर किए पोस्टर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: May 01, 2025 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें