---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही नीरज गोयत ने मेकर्स पर निकाली भड़ास, बोले- मुझे निकाल दिया और…

Neeraj Goyat First Reaction After Evicted Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 से नीरज गोयत बाहर हो चुके हैं। जनता के फैसले पर उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। नीरज ने अपने इविक्शन पर पहला रिएक्शन दिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 27, 2024 14:02
Share :
Neeraj Goyat First Reaction After Evicted Bigg Boss OTT 3
Neeraj Goyat First Reaction After Evicted Bigg Boss OTT 3.

Neeraj Goyat First Reaction After Evicted Bigg Boss OTT 3:बिग बॉस ओटीटी 3‘ के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब प्रीमियर के चार दिन बाद ही किसी कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया हो। 21 जून को जियो सिनेमा पर शो का प्रीमियर हुआ था। पहले ही हफ्ते में बिग बॉस ने मिड-वीक इविक्शन रखा। जनता के फैसले के आधार पर बॉक्सर नीरज गोयत घर से बेघर हो गए। उनका शो से ये सफर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा, इस बारे में उन्होंने शायद खुद भी नहीं सोचा होगा। खैर नीरज गोयत अब बिग बॉस हाउस से बाहर आ चुके हैं। बाहर आने के साथ ही उनका पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है। नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है। साथ ही मेकर्स पर भड़ास निकाली है।

नीरज गोयत का आया पहला रिएक्शन

नीरज गोयत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सबसे पहले उन्होंने फैंस और अपनी ऑडियंस का आभार व्यक्त किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपने दिल की भावनाओं को हमेशा जाहिर किया है, उन्हें कभी नहीं छिपाया। मेरी बिग बॉस 3 की जर्नी भी कुछ ऐसी ही रही है। तीन दिन मैं घर में रहा और इन तीन दिनों में आपने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए मैं आभारी हूं। आपका शुक्रिया।’

पोस्ट के अलावा नीरज गोयत ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘क्या आपको पता है कि मैं बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुका हूं? जैसे मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ रहता था, उसी तरह मैं घर के अंदर भी रहा हूं। सभी के साथ हंस-बोलकर रहना मेरा स्वभाव रहा है। मुझे घर में रहने का जितना भी मौका मिला उसमें मैंने सही चीज के लिए आवाज उठाई है। अगर मुझे थोड़ा और वक़्त मिलता तो मैं दिखाता कि प्यार और सच्चाई में कितनी ताकत होती है।’

यह भी पढ़ें: 

नीरज ने मेकर्स की खोली पोल

नीरज गोयत ने आगे कहा, ‘मैं बिग बॉस के घर में अपनी चीजों को साबित कर पाता इससे पहले ही मेकर्स ने मुझे शो से बाहर कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इविक्ट करते हुए कहा गया कि दर्शकों के फैसले के चलते आपको शो से बाहर किया गया है, जबकि मैंने घर से बाहर आकर देखा तो मुझे दर्शकों का काफी प्यार और सपोर्ट मिल रहा था। खैर मैं अपनी ऑडियंस का शुक्रगुजार हूं।’

घरवालों ने शिवानी को किया था नॉमिनेट

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले ही हफ्ते में मिड-वीक की नॉमिनेशन प्रक्रिया रखी गई थी, जिसमें जनता की आवाज सना सुल्तान ने शिवानी कुमारी और नीरज गोयत को नॉमिनेट किया था। जब बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि वो दोनों में से किसे घर से बेघर करना चाहते हैं, तो अधिकतर घरवालों ने शिवानी कुमारी का नाम लिया था। हालांकि जनता के फैसले पर नीरज गोयत को शो से बाहर कर दिया गया।

First published on: Jun 27, 2024 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें