Ankita Prabhu Walawalkar Wedding: बिग बॉस मराठी सीजन 5 की चर्चित कंटेस्टेंट अंकिता प्रभू वालावलकर ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड कुनाल भगत के साथ शादी रचा ली है। इस कपल ने एक पारंपरिक कोंकणी स्टाइल में शादी की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। अंकिता और कुनाल की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिन्हें अंकिता ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
अंकिता और कुनाल की शादी
अंकिता प्रभू ने अपनी शादी के दिन पीले और गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी, जबकि कुनाल भगत ने धोती और कुर्ता पहनकर इस दिन को खास बना दिया। ये समारोह बहुत ही साधारण और परिवार के करीबियों की मौजूदगी में खत्म हुआ। अंकिता ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा कि ‘मेरे पति कुनाल को बहुत बधाई, जिन्होंने मुझे अपनी पत्नी के रूप में अपनाया। वो बहुत ही भाग्यशाली हैं।’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
15 फरवरी को हुई सगाई
गौरतलब है अंकिता और कुनाल ने 15 फरवरी को अपनी सगाई की थी। अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा कि ईश्वर ने जान लिया कि मेरे दिल को तुम्हारी जरूरत है। सगाई हो गई है और हम इसे प्यार से जी रहे हैं। हम दोनों जीवनभर के लिए एक-दूसरे के साथ हैं।’
अंकिता ने जनवरी 2025 में कुनाल के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने शादी के संकेत दिए थे। इस तस्वीर में उन्होंने लिखा था कि ईश्वर ने देखा कि मैं लगभग हार मान चुकी थी, तो उसने मुझे सबसे परफेक्ट इंसान भेजा। मैंने इतने लंबे समय से प्यार और शांति की दुआ की थी। इस शख्स ने मुझे बचाया है।’
अंकिता और कुनाल की प्रेम कहानी
अंकिता प्रभू को सोशल मीडिया पर ‘कोंकणी हार्टेड गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है। वो बिग बॉस मराठी 5 के दौरान अपने दिल से खेलीं और शो में काफी पॉपुलर हुईं। हालांकि वो फिनाले तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत थी। अंकिता सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक सोशल वर्कर, बिजनेसवुमन, एंटरप्रेन्योर, टीचर और यूट्यूबर भी हैं।
वहीं कुनाल भगत एक मशहूर संगीतकार हैं जिन्होंने मराठी फिल्म ‘एक नंबर’ के लिए संगीत रचाया है। वो अपनी पत्नी अंकिता के साथ एक नया जीवन शुरू करने के लिए बेहद खुश हैं।
अंकिता और कुनाल के प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज
अंकिता और कुनाल की शादी से पहले प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत पहले ही इस महीने हो गई थी। दोनों ने कोंकण में अपनी हल्दी और मेहंदी की रस्में भी पूरी कीं। इस मौके पर अंकिता और कुनाल के परिवारों और दोस्तों का जमावड़ा हुआ था और वो बेहद खुश नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर Shakira की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, कैंसल किया कॉन्सर्ट