---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: क्या है Room Of Faith? अब ऐसे होगा बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन

बिग बॉस के घर में अच्छे रिश्ते बनाना कितना जरूरी है ये अक्सर कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशंस के दौरान ही पता चलता है। गेम का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा है की न चाहते हुए भी आपस में भिड़ंत हो जाना, लड़ना चिल्लाना और फिर एक हो जाना लाजमी है। इस आने वाले हफ्ते में भी हमें नॉमिनेशन के दौरान इस बात की झलकियां देखने को मिलने वाली हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 09:28

बिग बॉस के घर में मजबूत रिश्ते बनाना कितना अहम होता है, इसका एहसास ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान ही होता है। शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि चाहकर भी टकराव, बहस और झगड़े से बचा नहीं जा सकता। मगर इन्हीं झगड़ों के बीच फिर से एक-दूसरे से जुड़ना भी खेल का हिस्सा बन जाता है। आने वाले हफ्ते के नॉमिनेशन एपिसोड में भी हमें यही उतार-चढ़ाव और दिलचस्प झलकियां नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स, किस पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा?

---विज्ञापन---

दूसरे सप्ताह में ऐसे होगा नॉमिनेशन 

बिग बॉस ने फैसला लिया है कि वो और दिलचस्प और एंटरटेनिंग बनाने के लिए अब नॉमिनेशन की प्रक्रिया को थोड़ा बदलने वाले हैं। पिछले सप्ताह तक कंटेस्टेंट्स आपस में एक जगह बैठ कर बारी-बारी दो लोगों को रीजंस के साथ नॉमिनेट करते थे। लेकिन इस सप्ताह गेम का एक्शन थोड़ा बदलने वाला है। नॉमिनेशन तो अब भी होंगे लेकिन उसे करने का तरीका बिलकुल अलग होगा।

रूम ऑफ फेथ के जरिये होगा नॉमिनेशन 

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते खेला जाने वाला नॉमिनेशन टास्क बिल्कुल फिल्मी अंदाज में होगा। घर के बीच खुलेगा एक नया दरवाजा, “रूम ऑफ फेथ”! यहां सामने आएगा लाल और हरा ट्रायंगल का खेल। तीन घरवाले लाल ट्रायंगल के सामने खड़े होकर नॉमिनेशन के खतरे में आ जाएंगे, जबकि तीन घरवाले हरे ट्रायंगल में खड़े होकर बनेंगे फैसले के मालिक। इन फैसला करने वालों को लाल ग्रुप में से एक को नॉमिनेट करना होगा। इस बार ग्रीन ट्रायंगल पर खड़े होकर ताकत संभालते दिखेंगे जीशान, अमाल और अभिषेक, जिन्हें इस जिम्मेदारी के लिए खुद घरवाले ही चुनेंगे।

---विज्ञापन---

कौन-कौन होगा नॉमिनेट? 

लाइव फीड अपडेट्स के एक ट्वीट के मुताबिक बिग बॉस 19 के लेटेस्ट नॉमिनेशन टास्क में सबसे पहले रेड ट्रायंगल में खड़े हुए थे आवेज़ दरबार, बसीर अली और नगमा मिराजकर। इस राउंड के बाद ग्रीन ट्रायंगल ने फैसला सुनाया और अवेज का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते अवेज के साथ मृदुल, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक भी नॉमिनेशन की दौड़ में एक दूसरे से घर में रहने के लिए कम्पीट करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट्स की ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Kunicka के खिलाफ घरवालों ने किया वोट, फिर किसको मिली इम्यूनिटी ?



First published on: Sep 01, 2025 09:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.