Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Eisha Singh-Rajat Dalal के रिश्ते पर दो वीडियो, एक में करणवीर ट्रोल, एक में सच्चाई

Bigg Boss contestants PR false narrative: बिग बॉस 18 के फिनाले वीक में जनता के वोट हासिल करने के लिए कंटेस्टेंट से जुड़ी पीआर एजेंसियां हदें पार करने में भी कसर नहीं छोड़ रहीं। Eisha Singh-Rajat Dalal के रिश्ते पर दो वीडियो देखें और समझें।

Eisha Singh, Rajat Dalal
Eisha Singh-Rajat Dalal Relation false narrative: करणवीर मेहरा दिनभर एक वीडियो को लेकर ट्रोल होते रहे। वीडियो में करणवीर को ईशा सिंह और रजत दलाल के भाई बहन के रिश्ते पर सवाल उठाते देखा गया। शिल्पा से बातचीत के दौरान करणवीर ने ईशा सिंह के हाथ में के, आर लिखवाने की बात कही थी।

करण के कहने का कुछ और मतलब

वहीं शिल्पा इस बात पर सहमत नहीं दिखी थी। 26 सेकंड के इस वीडियो को Eisha Singh के एक्स अकाउंट पर शेयर कर करणवीर को जमकर ट्रोल किया गया। वहीं, बाद में जब इसी वीडियो का 33 सेकंड का फुटेज सामने आया तो मामला बिल्कुल पलट गया। करणवीर ने खुद दोनों को भाई-बहन माना और उनके कहने का मतलब ही कुछ और था।

करणवीर को लोगों ने सुनाला भला-बुरा

खबर लिखे जाने तक 5 घंटे पहले Eisha Singh के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई कि करणवीर Eisha और Rajat के भाई-बहन के रिश्ते को रोमांटिक एंगल देने का झूठा नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं। करीब तीन घंटे तक करणवीर इस वीडियो पर जमकर ट्रोल हुए। कमेंट में यूजर्स ने करणवीर मेहरा को जमकर भला बुरा सुनाया।

ईशा पहले भी कर चुकी कुछ ऐसा

गौरतलब है कि कुछ इसी प्रकार की नेरेटिव खुद Eisha singh ने चाहत पांडेय और अरफीन खान के रिश्ते पर साबित करने की कोशिश की थी, जिसपर फैमिली वीक के दौरान चाहत पांडेय की मां ने Eisha singh को सुनाया था। इस पर ईशा सिंह को अपनी गलती का अहसास भी हुआ था। ईशा के अकाउंट से जो वीडियो बाद में शेयर किया गया है उस वीडियो की सच्चाई दिखाते हुए Aishu नाम के एक अकाउंट ने पूरा वीडियो शेयर किया।

सच्चाई आई सामने

इस दौरान उन्होंने लिखा कि बिग बॉस के इतिहास में कभी भी किसी ने इस तरह के एडिटेड वीडियो दिखाकर किसी भी अन्य कंटेस्टेंट के लिए इस तरह की बकवास और झूठी कहानियां नहीं की। आपने जो किया है, जो गलत है और मानवता को शर्मसार कर रहा है। आप झूठी कहानी फैला रही हैं ईशा सिंह और आपका पीआर पूरी तरह से बकवास कर रहा है।

असलियत कुछ और ही निकली...

खबर लिखे जाने तक दो घंटे पहले Aishu के एक्स अकाउंट पर इसी वीडियो का 33 सेकंड का फुटेज सामने आया, जिसमें पहले वाला नैरेटिव बिल्कुल पलट गया। आखिरी के 7 सेकंड के वीडियो में करणवीर मेहरा ने खुद ईशा और रजत को भाई-बहन माना और शिल्पा से कहा कि वह भी उनकी बात से सहमत हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब बिग बॉस के ही कुछ कंटेस्टेंट की पीआर टीमें दूसरों के खिलाफ झूठे नेरेटिव सेट करने में लगी हैं। अधूरे वीडियो से अर्थ का अनर्थ मतलब निकलता है। यही कुछ इस वीडियो में हुआ, जिसे करणवीर का नेरेटिव मानकर उसे ट्रोल किया गया, वैसे कुछ पूरे वीडियो में नजर नहीं आया। यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Closing Voting Trend में टॉप 3 कौन? लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में देखें कौन होगा बेघर?


Topics:

---विज्ञापन---