सलमान खान ने शो में शहबाज पर गुस्सा करते हुए कहा कि उसने मालती से ऐसा क्यों कि पूरे समय अमाल से चिपकी रहती है?
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE Updates: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. कुछ ही दिन में शो को उसका 19वें सीजन का विनर भी मिल जाएगा. इस बीच हर कोई बेहद संभलकर इस खेल को खेल रहा है. आज वीकेंड का वार में सलमान खान एक बार फिर से घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि शो से दो कंटेस्टेंट्स के बेघर होने की भी चर्चा है. अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान के शो से किन दो कंटेस्टेंटे्स का पत्ता साफ होता है?
शो में सलमान खान ने अमाल मलिक को मालती के साथ उनके बिहेवियर के लिए जमकर फटकार लगाई.
शो में सलमान खान नजर आ रहे हैं. सलमान खान घरवालों से खूब मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान सभी घरवाले भी भाईजान से हंस-हंसकर बात करते नजर आ रहे हैं.
घर में तीखी बहस होने के माद अमाल ने मालती से माफी मांगी.
शो में अशनूर और तान्या के बीच हल्की सी बहस होती है. इस पर सभी अशनूर को समझाते हैं, लेकिन अमाल मलिक कहते हैं कि बिग बॉस 5वीं कक्षा बन गया है.
सलमान खान के शो में फैमिली वीक चल रहा था, जो अब खत्म हो गया है. शो में आखिरी बार बिग बॉस ने कंटेस्टंटे्स को रिलीज किया. फैमिली वीक खत्म होने से सभी कंटेस्टेंट्स बेहद खुश नजर आए.
सलमान खान के शो में रवि और सरगुन नजर आने वाले हैं. जियोहॉटस्टार पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि वीकेंड का वार में खूब मस्ती होगी.
https://www.instagram.com/p/DRWvxGtCj9w/?hl=en&img_index=1
कुछ घंटे पहले Livefeed Updates ने एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें घरवाले लूजर के बारे में बारे बता रहे हैं. सबने अपने-अपने हिसाब से कंटेस्टेंट्स का नाम लिया था.
https://x.com/BBossLivefeed/status/1992174178229952579










