---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Weekend Ka Vaar LIVE: Bigg Boss 19 में खत्म हुआ फैमिली वीक, खुश नजर आए कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE Updates: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आज वीकेंड का वार में शो में डबल एलिमिनेशन हो सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 22, 2025 21:18
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19. image credit- social media

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE Updates: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. कुछ ही दिन में शो को उसका 19वें सीजन का विनर भी मिल जाएगा. इस बीच हर कोई बेहद संभलकर इस खेल को खेल रहा है. आज वीकेंड का वार में सलमान खान एक बार फिर से घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि शो से दो कंटेस्टेंट्स के बेघर होने की भी चर्चा है. अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान के शो से किन दो कंटेस्टेंटे्स का पत्ता साफ होता है?

---विज्ञापन---

22:07 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: 'पूरा टाइम...', सलमान खान ने शहबाज से क्या कहा?

सलमान खान ने शो में शहबाज पर गुस्सा करते हुए कहा कि उसने मालती से ऐसा क्यों कि पूरे समय अमाल से चिपकी रहती है?

21:53 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: अमाल पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

शो में सलमान खान ने अमाल मलिक को मालती के साथ उनके बिहेवियर के लिए जमकर फटकार लगाई.

21:43 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान खान ने घरवालों से जमकर की बात

शो में सलमान खान नजर आ रहे हैं. सलमान खान घरवालों से खूब मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान सभी घरवाले भी भाईजान से हंस-हंसकर बात करते नजर आ रहे हैं.

21:35 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: अमाल ने मालती से मांगी माफी

घर में तीखी बहस होने के माद अमाल ने मालती से माफी मांगी.

21:23 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: बिग बॉस 5वीं कक्षा बन गया

शो में अशनूर और तान्या के बीच हल्की सी बहस होती है. इस पर सभी अशनूर को समझाते हैं, लेकिन अमाल मलिक कहते हैं कि बिग बॉस 5वीं कक्षा बन गया है.

21:19 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: शो में फैमिली वीक खत्म हो गया

सलमान खान के शो में फैमिली वीक चल रहा था, जो अब खत्म हो गया है. शो में आखिरी बार बिग बॉस ने कंटेस्टंटे्स को रिलीज किया. फैमिली वीक खत्म होने से सभी कंटेस्टेंट्स बेहद खुश नजर आए.

21:09 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: वीकेंड का वार में होगी जमकर मस्ती, रवि-सरगुन आएंगे नजर

सलमान खान के शो में रवि और सरगुन नजर आने वाले हैं. जियोहॉटस्टार पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि वीकेंड का वार में खूब मस्ती होगी.

https://www.instagram.com/p/DRWvxGtCj9w/?hl=en&img_index=1

21:06 (IST) 22 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: घरवालों की नजर में कौन है लूजर?

कुछ घंटे पहले Livefeed Updates ने एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें घरवाले लूजर के बारे में बारे बता रहे हैं. सबने अपने-अपने हिसाब से कंटेस्टेंट्स का नाम लिया था.

https://x.com/BBossLivefeed/status/1992174178229952579

First published on: Nov 22, 2025 09:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.