Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘मैं तैयार नहीं हूं…’, Amaal Malik को किस बात का डर? Salman Khan को नहीं थी सिंगर के शो में आने की उम्मीद

Amaal Malik: टेलीविजन के पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है। शो का ग्रैंड प्रीमियर खत्म हो चुका है और इस बार घर में 16 कंटेस्टेंट्स आए हैं।

अमाल को किस बात का डर? image credit- instagram

Bigg Boss 19, Amaal Malik: टेलीविजन के पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर खत्म हो चुका है। शो के शुरू होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। सलमान खान के शो में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। शो में आते ही अमाल मलिक सुर्खियों में आ गए हैं। शो में अपनी एंट्री के दौरान अमाल ने कई बातें शेयर की हैं। आइए जानते हैं कि अमाल मलिक ने क्या-क्या कहा है?

सलमान को नहीं थी उम्मीद

दरअसल, जैसे ही अमाल मलिक प्रीमियर में परफॉर्म करने के बाद सलमान के सामने आते हैं, तो भाईजान कहते हैं कि जब इन्होंने मुझे आपका नाम बताया, तो मुझे लगा था कि आप पक्का अंदर नहीं जाएंगे। इस पर अमाल ने पूछा कि ऐसा क्यों, तो सलमान ने कहा कि तुम्हारे गाने अच्छे चल रहे हैं और शोज भी अच्छे चल रहे हैं। अमाल ने कहा कि आपने ही शुरुआत दी थी। आज 10 साल बाद कुछ अलग करने जा रहा हूं और आप साथ हो।

---विज्ञापन---

आप हमेशा मेरे लिए लकी हैं- अमाल

अमाल ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आप हमेशा मेरे लिए लकी हैं। मैंने सोचा कि इस शो के द्वारा, सब लोग जिन्होंने दस साल में मुझे इतना प्यार दिया है, वो म्यूजिक को तो जानते हैं, लेकिन उसके पीछे वाले इंसान को तो जाने और असली अमाल मलिक से मिले। जो गलती से मेरे ट्वीट से हैडलाइन बन गए , वो भी पता चलेगा कि वो ऐसा क्यों है?

---विज्ञापन---

अमाल को किस बात का डर?

इसके बाद सलमान ने पूछा कि आपको घर को लेकर कोई डर है? तो सिंगर ने कहा कि मुझे डर है कि जब मैं बाथरूम साफ करूंगा, तो सब कैमरा मेरे ऊपर होंगे और सब देख लेंगे और मुझे बचपन से ही इसका बहुत डर था। अमाल ने कहा कि ऐसा होगा कि नहीं? मुझे लगता है कि मैं तैयार नहीं हूं और लाइफ मुझे इस घर में भेज रही है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss के ‘पंगेबाज’ कंटेस्टेंट्स, Salman Khan के शो में जिन्होंने किया था बवाल


Topics:

---विज्ञापन---