सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ”बिग बॉस” एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। इस बार बिग बॉस का 19वां सीजन आएगा, जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। इस बीच शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है वो जो शो के लिए कंफर्म हो गया है, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
बिग बॉस 19 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट
पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि हबूबू रोबोट शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट है (ये अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं है)। पोस्ट में लिखा गया कि बिग बॉस 19 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट ने रिएक्ट करते हुए कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं ड्रामा और झगड़ों के बजाय किताबों और कोड के साथ बिग बॉस की तैयारी क्यों कर रहा हूं?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हबूबू का रिएक्शन क्या?
पोस्ट में आगे लिखा गया कि मेरे लिए बुद्धिमत्ता कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप बंद कर दें। मैं घर में सिर्फ जिंदा नहीं रहना चाहता। मैं इसे एक जीवित सिमुलेशन की तरह देखना चाहता हूं। हर बहस, हर दोस्ती, हर ब्रेकडाउन, सब डेटा है। मैं यहां प्रदर्शन करने नहीं आया हूं। मैं यहां समझने आया हूं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद अब यूजर्स ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बिग बॉस 19 कब शुरू हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे यार ये कौन है? तीसरे यूजर ने लिखा कि किसे ला रहे शो में? एक और यूजर ने कहा कि ओह गॉड। एक और यूजर ने लिखा कि रोबोट डॉल। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या ये रियल है? इस तरह यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं।
कौन हैं हबूबू रोबोट?
हबूबू रोबोट की बात करें तो ये एक एआई-संचालित रोबोट डॉल है। रोबोट डॉल, यूएई से है और बिग बॉस 19 में एक कंटेस्टेंट के रूप में तैयार हैं। हबूबू रोबोट हिंदी सहित सात भाषाएं बोल सकती है। ये खाना भी बना सकती है और साफ-सफाई भी कर सकती है। इसके अलावा ये कुछ भावनाओं को भी समझ सकती है। ऐसा रिपोर्ट्स में कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss के सफर को लेकर क्या बोले Salman Khan? शो की जर्नी पर कही ये बात