---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Big Boss 19: ऐसा क्या किया Gaurav Khanna ने जो रो पड़ी Nehal Chudasma? बोलीं –’एक नंबर के सेल्फिश…’

Bigg Boss 19 के घर में हर दिन दोस्तियां बनती और बिगड़ती हैं। नॉमिनेशंस राउंड के बाद अब घरवालों की सरकार ने आपस में ड्यूटीज को थोड़ा बदला है। लेकिन इस बदलाव के बाद भी घर में ऐसा क्या हुआ जो नेहल पहले तो लड़ी फिर फूट-फूट कर रो पड़ी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 28, 2025 09:47

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हर दिन दोस्तियां बनती और बिगड़ती हैं। नॉमिनेशंस राउंड के बाद अब घरवालों की सरकार ने आपस में ड्यूटीज को थोड़ा बदला है।लेकिन इस बदलाव के बाद भी घर में  ऐसा क्या हुआ जो नेहल पहले तो लड़ी फिर फूट-फूट कर रो पड़ी। आपको बताते हैं गुस्से में क्या-क्या बोल पड़ी नेहल। 

यह भी पढ़ें :Bigg Boss 19 की ‘मोस्ट हेटेड कंटेस्टेंट’ बनीं Tanya Mittal, 16 में से इतनों ने किया नॉमिनेट

---विज्ञापन---

क्यों रो पड़ी नेहल? 

दरअसल घरवालों ने अभिषेक को खाना बन जाने के बाद सभी को इन्फॉर्म करने के लिए कहा था। तीसरे दिन दोपहर में घर में अरहर की दाल और चावल बनें थे। घरवालों को दाल बहुत पसंद आई और खाना सबके खाने से पहले ही खत्म हो गया। नेहल की इसी बात पर अभिषेक से भिड़ंत हो गई। उन्होंने चीखते हुए अभिषेक को ये भी कहा कि वो यहां अपने प्रिविलेजेस का दिखावा न करें यहां सब बराबर हैं। भूखी रहने की वजह से नेहल अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई। नेहल रोते हुए कह पड़ी, ‘मैं 3 दिन से प्रोटीन शेक पी कर गुजरा कर रहीं हूं, ना चिकन मिल रहा है न दाल न खाना।’ 

गौरव को क्यों कहा सेल्फिश? 

बता दें कि घरवालों ने एक्स्ट्रा दाल खाने का इल्जाम गौरव के ऊपर लगाया। हुआ ये कि, गौरव ने दाल देखते ही उसकी बहुत तारीफ की, उन्होंने कहा कि वो उनकी फेवरेट दाल है और बहुत दिनों बाद वो अपनी प्लेट में इतना खाना देख रहे हैं। इस बात पर घरवालों का शक साफ हो गया कि, गौरव ने ही ज्यादा दाल खाई है। हालांकि वो खुद पर इस इल्जाम को मान नहीं रहे थे। और इसी बात पर नेहल ने कहा की वो दूसरों के बारे में नहीं सोचते हैं और वो बहुत सेल्फिश हैं। 

---विज्ञापन---

क्या था बाकी घरवालों का रिएक्शन? 

घर के 8 सदस्यों को तीसरे दिन दाल नसीब नहीं हुई और सभी का शक गौरव की तरफ ही था। वहीं अमान घर में चिल्लाकर, ‘अरे सुनो पांच लोग जो खाना खाने बैठे थे उन्हें 10 लोगों के बारे में सोचना चाहिए था ना’ कहते हुए नजर आए। बसीर ने भी गौरव से तीखी टोन में कहा कि, जैसे वो रिएक्ट कर रहे हैं इस सिचुएशन में उन्हें देख के साफ नजर आ रहा है की वो सभी को हेट करते हैं और सबको लेकर उनका कंसर्न जीरो है। जीशान भी अपनी नाराजगी जताते नजर आए।

First published on: Aug 28, 2025 07:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.