---विज्ञापन---

Karanveer Mehra को थी ये खतरनाक बीमारी, इंटरव्यू में बड़े खुलासे, मां को कहा शुक्रिया

Karanveer Mehra Reveals Being Diagnosed With Dyslexia: बिग बॉस 18 के विनर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें बचपन में एक गंभीर समस्या का सामना करन पड़ा।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 24, 2025 09:28
Share :
Karanveer Mehra Reveals Being Diagnosed With Dyslexia
Karanveer Mehra Reveals Being Diagnosed With Dyslexia

Karanveer Mehra Reveals Being Diagnosed With Dyslexia: बिग बॉस के 18वें सीजन में करण वीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी को जीतकर सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। करणवीर ने ग्रैंड फिनाले वाले दिन सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए शो को जीत लिया। इसी बीच अब इंटरव्यू में करणवीर ने एक गंभीर बीमारी होने पर खुलासा किया है।

करणवीर को डिस्लेक्सिया होने का किया खुलासा 

हाल ही में करणवीर ने ‘टेली टॉक’ यूट्यूब चैनल से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी जिंदगी के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पढ़ाई में मुश्किलें आईं और आखिरकार उन्हें अपनी गंभीर बीमारी के बारे में पता चला। करणवीर को पता चला कि उन्हें डिस्लेक्सिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि डिस्लेक्सिया होने के बाद ये स्थिति उनके लिए काफी मुश्किल हो गई थी, लेकिन उनकी मां ने उन्हें संभाला और उनका हौंसला बढ़ाया।

---विज्ञापन---

करणवीर ने मां को किया शुक्रिया

करण ने बताया कि ‘मेरी मां ने मेरे साथ हर कदम पर खड़ा रहकर मेरा साथ दिया। जब मुझे पढ़ाई में दिक्कतें आती थीं, तो वो मेरे लिए किताबें पढ़तीं और मुझे मदद करतीं।’ करण के मुताबिक, उनका परिवार हमेशा इस बात पर ध्यान देता था कि वो अपनी असली क्षमताओं को पहचानें, चाहे वो पढ़ाई हो, खेल हो या दूसरी चीजें। जहां उनकी बहन को पढ़ाई में बहुत सफलता मिलती थी, वहीं करण को पढ़ाई में हमेशा परेशानी रही। हालांकि उन्हें तब पता चला कि उनका दिमाग समझने में सक्षम था, लेकिन पढ़ने में दिक्कत थी।

---विज्ञापन---

करण ने अपनी मां के साथ ‘तारे जमीन पर’ फिल्म देखी और ये फिल्म उनके लिए एक अहम मोड़ साबित हुई। उन्होंने कहा कि ‘ये फिल्म देखकर मुझे समझ में आया कि डिस्लेक्सिया क्या होता है। मेरी मां भी बहुत इमोशनल हो गई थीं। इस फिल्म ने हमें समझाया कि ये एक असली समस्या है और ये हमें एक नई दिशा दिखाने में मददगार साबित हुई।’

करणवीर को मिल रहे काफी हेट कमेंट्स

करण की जीत को लेकर उनके प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं जहां काफी पॉजिटिव हैं। कई लोग उनकी जीत की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे हैं, जिन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ दोनों ही शो जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि कई आलोचकों की ओर से करणवीर को हेट कमेंट्स का भी सामना करना पड़ रहा है। रजत दलाल और विवियन डीसेना के फैंस की तरफ से उन्हें नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan ने हमले वाली रात का बताया सच, मुंबई पुलिस को दिया पहला बयान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 24, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें