---विज्ञापन---

Bigg Boss ने रातों-रात बदला प्रोमो, करण-चुम के साथ ये साजिश क्यों?

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का प्रोमो जारी करने के बाद रातों रात मेकर्स ने उसमें खेला कर दिया। बदला हुआ प्रोमो जिस तरह से दिखाया गया है, उससे कहीं न कहीं करणवीर मेहरा और चुम दरांग का गेम खराब हो सकता है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 21, 2024 20:04
Share :
bigg boss 18 weekend ka vaar promo change digvijay rathee eviction karanveer mehra chum darang
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar. File Photo

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस पर बायस्ड होने का हमेशा आरोप लगता रहा है। इसका सबूत इस सीजन में बखूबी देखने को मिल रहा है। हाल ही में इसका एक और सबूत सामने आया है, जब मेकर्स ने रातों रात शो का प्रोमो ही बदल दिया। दिग्विजय सिंह राठी के एविक्शन से जुड़ा प्रोमो मेकर्स ने बीती रात जारी किया। सुबह होते ही मेकर्स ने प्रोमो बदल दिया। इसी के साथ दो लाइन जोड़ दी गई जिसमें दिग्विजय के हवाले से जो बोला गया है, उससे करणवीर मेहरा और चुम दरांग की गेम पर काफी निगेटिव असर पड़ सकता है क्योंकि यहां प्रोमो में करणवीर को सॉरी बोलते हुए दिखाया गया है। यहां प्रोमो आप खुद देख सकते हैं।

पहले जारी हुआ था यह प्रोमो

बिग बॉस 18 की तरफ से बीती रात वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया गया जिसमें सलमान खान दिग्विजय राठी से कहते हुए दिख रहे हैं कि किसी ने नहीं सोचा था कि आप इतनी जल्दी बाहर हो जाओगे। अभी भी आंखें भर आई हैं। इसके बाद सलमान, दिग्विजय से पूछते हैं कि बॉटम 6 में आप कैसे आ गए? इस पर दिग्विजय कहते हैं, ‘लोग यहां बहुत जल्दी बदल जाते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee कैसे बने रियलिटी शोज के स्टार? नेटवर्थ जान आपको भी लगेगा झटका!

प्रोमो में आगे सलमान चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर से पूछते हैं कि उन दोनों ने श्रुतिका से क्यों नहीं कहा कि दिग्विजय अपने ग्रुप का है, उसे बचा लो। चुम का फोकस सिर्फ यही था कि रैंकिंग में करणवीर मेहरा को नंबर वन पर होना चाहिए था। आपको बता दें कि इस प्रोमो को रातों रात मेकर्स ने बदल दिया। जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें करणवीर मेहरा को गलत ठहराते हुए दिखाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

दूसरे प्रोमो में करण ने मांगी माफी

नए प्रोमो में सलमान खान और दिग्विजय की वह बातचीत है लेकिन बाद में सलमान उनसे पूछते हैं कि आपके एविक्शन के लिए कौन कौन यहां जिम्मेदार है? इस पर दिग्विजय करणवीर और चुम का नाम लेते हुए दिखते हैं। प्रोमो में दिग्विजय कहते हैं, ‘करण और चुम जिम्मेदार हो सकते हैं। मुझे पता था कि मेरे बारे में जब बारी आएगी स्टैंड लेने की तब कोई नहीं बोलेगा।’ इसके बाद करणवीर नेशनल टीवी पर दिग्विजय को सॉरी बोलते हैं।

सलमान खान करणवीर से कहते हैं कि अब क्या फायदा है आपका सॉरी बोलने का? हैरानी की बात यहां ये है कि बीती रात मेकर्स ने अलग प्रोमो जारी किया और फिर सुबह होते ही उसे बदल दिया। इस नए प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि मेकर्स जानबूझकर दिग्विजय के एविक्शन में करणवीर और चुम को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जो दूसरा प्रोमो जारी हुआ यह उसमें यह पता नहीं चल पाया है कि करण सॉरी किस बात पर बोल रहे हैं लेकिन जिस तरीके से दिखाया गया उससे लोगों का कहना है कि दोषी वही लग रहे हैं।

करण को जानकर ठहराया गया जिम्मेदार?

आपको बता दें कि वीकेंड का वार में जब जब सलमान खान आए हैं, हर बार उन्होंने करणवीर मेहरा की किसी न किसी वजह से क्लास लगाई है। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स जानकर करणवीर पर सवाल उठा रहे हैं और उनका गेम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स भी काफी शॉक्ड हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 21, 2024 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें