---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के फिनाले से 2 महीने पहले देखें टॉप 5, एक नाम चौंका देगा!

Bigg Boss 18 Top 5 contestants: बिग बॉस 18 ने 50 दिन से ज्यादा समय पूरा कर लिया है। फिनाले करीब दो महीने दूर है लेकिन शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन हो सकते हैं, यह हिंट अभी से मिल गया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 28, 2024 13:34
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 Top 5 Contestangts.

Bigg Boss 18 Top 5 contestants: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वैसे तो घर में 16 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं लेकिन इस हफ्ते डबल एविक्शन होना तय है। एक एविक्शन 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से होगा जबकि दूसरा एविक्शन तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में से होगा। खैर कौन दो लोग इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से बेघर होंगे यह तो वीकेंड का वार पर ही पता चलेगा लेकिन जिस हिसाब से शो जा रहा है, उसे देखकर यह तो जरूर पता चल गया है कि शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन हो सकते हैं। फिनाले से करीब 2 महीने पहले ही देखें बिग बॉस 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन हो सकते हैं…

बिग बॉस के लाडले कंफर्म

हालिया एपिसोड में बिग बॉस 18 में नए टाइम गॉड बनने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया गया। इस टास्क में कुछ घरवालों ने अपनी दोस्ती निभाते हुए ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाया। खुद बिग बॉस भी बायस्ड होकर ईशा का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए। अविनाश और विवियन ने मिलकर ईशा को टास्क जिताया जबकि करणवीर एक बार फिर टाइम गॉड बनने से चूक गए।

---विज्ञापन---

बिग बॉस भी बायस्ड

वैसे बिग बॉस इन कंटेस्टेंट्स के लिए पहली बार बायस्ड नहीं हुए हैं पहले भी कई बार ऐसा होते देखा गया है। जाहिर है कि बिग बॉस हमेशा से विवियन डीसेना को अपना लाडला बताते हुए आए हैं। वहीं अविनाश मिश्रा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कहना गलत नहीं होगा कि टॉप 5 की लिस्ट में विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। इसके अलावा करणवीर मेहरा को सिर्फ फैंस का नहीं बल्कि कई सेलेब्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। इस लिहाज से उनका भी टॉप 5 में होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: EISHA SINGH को टाइम गॉड बनाकर क्यों पछताए विवियन-अविनाश? क्या बदलेंगे समीकरण

रजत दलाल भी हो सकते हैं शामिल

रजत दलाल की बात करें तो वह बिग बॉस के घर में पलटी मारने वाले कंटेस्टेंट माने जाते हैं। समय समय पर बिग बॉस खुद भी रजत दलाल की गेम का पर्दाफाश करते रहते हैं लेकिन रजत को जिस तरह से सपोर्ट मिल रहा है, उनका भी टॉप 5 में होना तय माना जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और उनकी पूरी आर्मी रजत को सपोर्ट कर रही है।

आखिरी नाम चौंका देगा

इसके अलावा बिग बॉस 18 के टॉप 5 में एक नाम जो शामिल हो सकता है, वह शिल्पा शिरोडकर हो सकती हैं। जाहिर है कि शिल्पा विवियन और करणवीर दोनों के साथ खास बनकर गेम खेल रही हैं। बिग बॉस के दोनों ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विवियन और करणवीर हैं। वहीं शिल्पा भी बिग बॉस की गुड बुक्स में आती हैं। ऐसे में अगर वह टॉप 5 का हिस्सा बनती हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 28, 2024 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें