---विज्ञापन---

Bigg Boss का बड़ा झूठ रिवील, करणवीर को बचाते हुए टास्क रद्द, घरवालों को दी सजा

BIgg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 में घरवालों को टाइम गॉड का टास्क दिया गया जिसमें काफी बवाल हो गया। नतीजन बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया और करणवीर मेहरा को बेघर होने से बचा लिया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 17, 2024 12:08
Share :
bigg boss 18 time god task cancel avinash mishra getting power to choose time god contenders
Bigg Boss 18 Time God Task. File Photo

Bigg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 में एक बार फिर घरवालों के बीच में टाइम गॉड का टास्क हुआ लेकिन इसका नतीजा कुछ ऐसा निकला की बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया। यही नहीं उन्होंने घरवालों को सजा दी और करणवीर मेहरा को बेघर होने से बचाने के लिए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को बड़ी पावर दे दी। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि बिग बॉस 18 के फैन पेज से मिले अपडेट के आधार पर सामने आया है। घर का अगला टाइम गॉड बनने के लिए कौन कौन दावेदार होंगे यह पूरा का पूरा फैसला बिग बॉस ने वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा पर छोड़ दिया है।

टाइम गॉड के टास्क में बवाल

बिग बॉस 18 के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, बिग बॉस ने घर का अगला टाइम गॉड चुनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को पेंटिंग बनाने का टास्क दिया। उनसे कहा कि जिस टीम की पेंटिंग वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को पसंद आएगी वह अगला टाइम गॉड बनने के लिए दावेदार बन जाएगा। सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया।

---विज्ञापन---

टाइम गॉड के टास्क से जुड़ा प्रोमो फैन पेज ने शेयर किया है, जिसमें घरवालों को टास्क के दौरान आपस में झगड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान करणवीर मेहरा, रजत दलाल और सारा खान में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। उधर, झगड़े के दौरान रजत का अचानक बैलेंस बिगड़ा और वह स्विमिंग पूल में गिर गए। कयास लगाए जा रहे थे कि करणवीर मेहरा का धक्का लगने से रजत पूल में गिरे हैं। जिसकी वजह से करणवीर एविक्शन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फैंस के लिए गुड न्यूज, समय बदलने के फैसले पर मेकर्स का यूटर्न

बिग बॉस ने घरवालों को दी सजा

रजत दलाल को भड़कते हुए देख बिग बॉस ने टाइम गॉड के टास्क को वहीं रद्द कर दिया और वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी कि वह अगले टाइम गॉड के लिए टीम का चुनाव करें। इस दौरान अविनाश ने टीम ‘ए’ को चुना। इस टीम में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग, दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर शामिल थे। वहीं बिग बॉस ने घरवालों को गार्डन एरिया की सफाई करने की सजा दी। वहीं दूसरी तरफ करणवीर भी बेघर होने से बच गए।

नॉमिनेशन में दी थी सुपर पावर

बता दें कि इससे पहले नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी थी। आमतौर पर टाइम गॉड को सिर्फ 2 लोगों से नॉमिनेशन की पावर छीनने का मौका दिया जाता है, लेकिन बिग बॉस ने अविनाश को 3 लोगों की पावर छीनने का मौका दिया। इसके चलते अविनाश ने दिग्विजय, चाहत और कशिश कपूर से उनकी नॉमिनेशन की पावर छीन ली थी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 17, 2024 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें