Bigg Boss 18 Time God Task: बिग बॉस 18 में एक बार फिर घरवालों के बीच में टाइम गॉड का टास्क हुआ लेकिन इसका नतीजा कुछ ऐसा निकला की बिग बॉस ने टास्क को रद्द कर दिया। यही नहीं उन्होंने घरवालों को सजा दी और करणवीर मेहरा को बेघर होने से बचाने के लिए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को बड़ी पावर दे दी। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि बिग बॉस 18 के फैन पेज से मिले अपडेट के आधार पर सामने आया है। घर का अगला टाइम गॉड बनने के लिए कौन कौन दावेदार होंगे यह पूरा का पूरा फैसला बिग बॉस ने वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा पर छोड़ दिया है।
टाइम गॉड के टास्क में बवाल
बिग बॉस 18 के फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, बिग बॉस ने घर का अगला टाइम गॉड चुनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को पेंटिंग बनाने का टास्क दिया। उनसे कहा कि जिस टीम की पेंटिंग वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को पसंद आएगी वह अगला टाइम गॉड बनने के लिए दावेदार बन जाएगा। सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया।
Tomorrow Episode Promo: Time God Task – Rajat Dalal vs Karanveerpic.twitter.com/xuzZpbU8Gq
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 16, 2024
---विज्ञापन---
टाइम गॉड के टास्क से जुड़ा प्रोमो फैन पेज ने शेयर किया है, जिसमें घरवालों को टास्क के दौरान आपस में झगड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान करणवीर मेहरा, रजत दलाल और सारा खान में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। उधर, झगड़े के दौरान रजत का अचानक बैलेंस बिगड़ा और वह स्विमिंग पूल में गिर गए। कयास लगाए जा रहे थे कि करणवीर मेहरा का धक्का लगने से रजत पूल में गिरे हैं। जिसकी वजह से करणवीर एविक्शन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फैंस के लिए गुड न्यूज, समय बदलने के फैसले पर मेकर्स का यूटर्न
बिग बॉस ने घरवालों को दी सजा
रजत दलाल को भड़कते हुए देख बिग बॉस ने टाइम गॉड के टास्क को वहीं रद्द कर दिया और वर्तमान टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी कि वह अगले टाइम गॉड के लिए टीम का चुनाव करें। इस दौरान अविनाश ने टीम ‘ए’ को चुना। इस टीम में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग, दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर शामिल थे। वहीं बिग बॉस ने घरवालों को गार्डन एरिया की सफाई करने की सजा दी। वहीं दूसरी तरफ करणवीर भी बेघर होने से बच गए।
Time God Task – During the task, Rajat Dalal accidentally fell into the swimming pool and became very aggressive. Seeing this, Bigg Boss stopped the task and later canceled it.
Bigg Boss then asked Avinash to choose one group for the Time God Contendership, and he chose Team…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 17, 2024
नॉमिनेशन में दी थी सुपर पावर
बता दें कि इससे पहले नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी थी। आमतौर पर टाइम गॉड को सिर्फ 2 लोगों से नॉमिनेशन की पावर छीनने का मौका दिया जाता है, लेकिन बिग बॉस ने अविनाश को 3 लोगों की पावर छीनने का मौका दिया। इसके चलते अविनाश ने दिग्विजय, चाहत और कशिश कपूर से उनकी नॉमिनेशन की पावर छीन ली थी।