Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में रजत दलाल (Rajat Dalal) ट्रॉफी के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। रजत को फैंस का इतना सपोर्ट है कि बिग बॉस का लाडला भी अगर हार जाए, तो हैरानी नहीं होगी। रजत इस शो में बेहद स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी दिखाते हुए नजर आए हैं। भले ही पहले वो जनता को बेहद बदतमीज लगते थे, लेकिन अब रजत ने खुद पर काफी काम किया है और अब वो थोड़े सेंसिटिव लग रहे हैं। फिर भी फिनाले से पहले उनसे एक ऐसी भूल हो गई है, जो उन पर भारी पड़ सकती है।
रजत दलाल ने सभी कंटेस्टेंट्स को दिया खास ज्ञान
फिनाले वीक में रजत दलाल का दोगलापन पूरे देश के सामने आ गया है। हाल ही में जब शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) का एविक्शन हुआ है और इस दौरान घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया था। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और चुम दरांग (Chum Darang) के तो आंसू ही थमने का नाम नहीं ले रहे थे। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) भी इस दौरान काफी भावुक थे। इसी बीच रजत दलाल घर में वो ज्ञान देते हुए नजर आए जिस पर वो खुद अमल नहीं करते।
शिल्पा के जाने के बाद दिखा रजत का दोगलापन
रजत दलाल ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को एक रूल सुनाया जिसे वो खुद फॉलो करना भूल गए और रजत का दोगलापन पूरे हिंदुस्तान के सामने आ गया। दरअसल, शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन के बाद रजत, ईशा सिंह (Eisha Singh), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और विवियन के साथ बैठकर बातें कर रहे थे। उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि सभी को इतनी इंसानियत तो रखनी चाहिए कि अगर कोई घर से जाता है तो उस वक्त हंसे न और उसका मजाक न बनाएं। रजत की ये बातें सुनकर करण भड़क उठे थे और उन्होंने रजत से सवाल किया था कि वो ये किसके लिए कह रहे हैं? हालांकि, रजत ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सभी समझ गए थे कि रजत ने ये ताना करण को ही दिया है।
Rajat is one who was laughing on #ChahatPandey when she was getting evicted & mocked her. That #RajatDalal was giving lecture that the contestants who laugh during the eviction of another contestant from #BiggBoss18 show are vile, evil? Yeah right, you are vile then, Rajat.
---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 15, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की जर्नी में कितने बदले Rajat Dalal? इन 3 बातों में दिखा जमीन-आसमान का फर्क
अपनी ही बात से पलटे रजत
जब एलिस कौशिक (Alice Kaushik) और कशिश कपूर (Kashish Kapoor) का एविक्शन हुआ था तो करण बेहद खुश थे। हालांकि, रजत ने बात हो सही कही, लेकिन वो भी कोई दूध के धुले नहीं हैं। रजत का दोगलापन तब सामने आया था जब चाहत पांडे (Chahat Pandey) बिग बॉस के घर से बाहर हुई थीं। चाहत के बेघर होने के बाद भी रजत उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आए थे। जब चाहत ने सभी को कहा था कि अच्छे से खेलना तो रजत ने उनका मजाक बनाते हुए कहा था कि बोल भी कौन रहा है? उस वक्त रजत बेहद खुश दिख रहे थे।