---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 का सबसे एंटरटेनर कंटेस्टेंट कौन? मनीषा, अर्चना के बाद अब इस हसीना का नाम

Bigg Boss 18 Most Entertainer Contestant:  सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में एक ऐसा कंटेस्टेंट है जो सबसे ज्यादा फनी है। वो न सिर्फ घरवालों को हंसाने में माहिर है बल्कि बिग बॉस भी उसकी फनी बातों से अपनी हंसी नहीं रोक पाते...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Oct 22, 2024 13:38
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Most Entertainer Contestant: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का घर हो और एंटरटेनमेंट न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में 18 कंटेस्टेंट थे, जिसमें से एक यानी हेमा शर्मा (Hema Sharma) उर्फ वायरल भाभी बाहर हो गई हैं। अब घर के अंदर 17 कंटेस्टेंट बचे हैं, जो अपना शानदार गेम खेल लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसमें तो कोई दो राय है ही नहीं कि या तो लड़ाई झगड़े से बिग बॉस की ऑडियंस एंटरटेन होती है या फिर कोई कंटेस्टेंट ऐसा हो जो अपने अलग अंदाज से लोगों को एंटरटेन करता हो। पहले इस लिस्ट में मनीषा रानी से लेकर अंकिता लोखंडे का नाम शामिल था। अब इस बार एक और ऐसा कंटेस्टेंट है जो अपने फनी अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहा है। चलिए फिर जल्दी से जान लेते हैं उसका नाम…

कौन है वो जो बना सबसे बड़ा एंटरटेनर

बिग बॉस 18 में इस बार सबसे अलग कंटेस्टेंट आए हैं। जहां पिछले शो में यूट्यूबर की लिस्ट लंबी थी तो इस बार सेलिब्रिटी की भरमार है। अब हम उस कंटेस्टेंट का नाम जान लेते हैं जो घर के अंदर सबसे ज्यादा एंटरटेन कर रहा है। जी हां हम किसी और की नहीं बल्कि श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) की बात कर रहे हैं। पहले दिन यानी प्रीमियर के दिन से लेकर अब तक वो सभी को हंसा रही हैं। एक्ट्रेस सबसे ज्यादा अपने पति अर्जुन के बारे में बात करती दिखाई देती हैं।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें:मैरिड होते हुए भी गर्लफ्रेंड क्यों रखते हैं भोजपुरी स्टार्स? खेसारी लाल यादव का शॉकिंग खुलासा

अर्जुन को लेकर बढ़ी चिंता

वैसे तो पहले दिन से ही श्रुतिका ने अपने पति और बच्चों की बात करके घर के सभी सदस्यों को खूब हंसाया। अब बीते दिन के एपिसोड में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। दरअसल बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जिसमें उन्हें बताया कि उनके पति अर्जुन का फोन आया था उन्होंने बिग बॉस को बैंकॉक जाने का ऑफर दिया है। इस बात को सुनते ही वो सीट से उठ गई और अपने फनी अंदाज में बोलने लगी की नहीं ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने बड़े ही फनी अंदाज में अपनी बात बिग बॉस के सामने रखी।

पहले दिन पोट्टी पर कहने लगी ये बात

श्रुतिका ने बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले ही कुछ ऐसा बोला कि सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। दरअसल वो घरवालों के सामने बोलती हैं कि मुझे बिग बॉस के घर में पोट्टी ही नहीं आ रही है। हालांकि उन्होंने देसी अंदाज में बोला जो सुनने में भी अजीब लग रहा था। इसके अलावा जब घर में गधाराज था तब भी लो लगातार उसे लेकर भी फनी बात बोलती रहती थी। उनका बोलने का अंदाज सबसे अलग है जो घरवालों के साथ ही ऑडियंस को भी काफी पसंद आता है।

यह भी पढ़ें: मुझे खेसारी लाल यादव से जान का खतरा, इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेत्री के 5 सनसनीखेज खुलासे

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Oct 22, 2024 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें