Avinash Mishra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। 19 जनवरी को पता चल जाएगा कि ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी। फिलहाल विनर की रेस में 6 कंटेस्टेंट्स हैं। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को उनकी पूरी बिग बॉस जर्नी दिखाई। सबसे पहले बिग बॉस ने अपने दूसरे लाडले अविनाश को गार्डन एरिया में बुलाया और उन्हें उनके सफर की पूरी झलक दिखाई। उनकी जर्नी देखने के बाद फैंस ने बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। ऐसा क्यों आइए जानते हैं…
अविनाश मिश्रा की बिग बॉस जर्नी
दरअसल, अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा की बिग बॉस 18 की जर्नी शो में एक ही दिन पर दिखाई गई। वीडियो में उनकी दोस्ती, लव और पर्सनैलिटी को खूबसूरती के साथ पेश किया गया। इस जर्नी को देखने के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर दो ग्रुप में बंट गए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस 18 में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। उनकी जर्नी काफी इंटरेस्टिंग रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिग बॉस फिर से अविनाश के लिए बायस्ड दिखे हैं। उन्होंने वीडियो में अविनाश की पॉजीटिव चीजों को ज्यादा ऐड किया है।
Avinash Mishra’s journey in Bigg Boss 18 has been phenomenal!
He has undoubtedly contributed the most this season, and truly deserved to be into Top-3
---विज्ञापन---His journey video had the best story, the best screenplay, and the perfect BGM. 🔥 pic.twitter.com/nIHnqDU5Fs
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: Eisha Singh को मिला धोखा! Bigg Boss 18 में आने से पहले शालीन का दिखा ‘दोगलापन’?
अविनाश के लिए बायस्ड हुए मेकर्स?
आपको बता दें कि बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप इसलिए लग रहा है क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि करणवीर मेहरा जिन्हें दर्शकों का बाहर इतना प्यार और सपोर्ट मिल रहा है, उनकी पूरी जर्नी काफी मजेदार दिखाई जाएगी। लेकिन करणवीर की पूरी जर्नी देखने के बाद फैंस का कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर करण की जर्नी में निगेटिव चीजें डाली हैं।
#AvinashMishra journey video looked so fabulous without any special effects & so did #EishaSingh journey video. But why #BiggBoss18 team added such special effects for #KaranveerMehra journey video that they made him resemble an evil king or asur? Why did u do this BB Team? pic.twitter.com/tuoA3zGFlc
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 16, 2025
बिग बॉस 10 के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी भी करणवीर मेहरा के सपोर्ट में आए हैं और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ये भी कहा है कि बिग बॉस को जब भी मौका मिला है तो उन्होंने करणवीर मेहरा को नीचा दिखाया है। जाहिर है कि बिग बॉस 18 के हर वीकेंड का वार में मेकर्स ने करण को टारगेट किया है। फिनाले से 2 दिन पहले भी बिग बॉस ने साबित कर दिया है कि उनके ‘लाडलों’ की लिस्ट में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह हैं।
#BiggBoss18 Abb Bas Karo Pls..#BB18 #biggboss18grandfinale#JioCinema @KaranVeerMehra#KaranveerMehra𓃵 #KaranveerMehra pic.twitter.com/WEeG4Wq6F0
— Manu Punjabi (@manupunjabim3) January 16, 2025
पहले भी मिल चुका है सबूत
गौरतलब है कि इससे पहले भी बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा के लिए बायस्ड फैसले लिए हैं। जब चाहत पांडे के कैरेक्टर के खिलाफ अविनाश ने नेशनल टीवी पर बोला था उस वक्त मेकर्स ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था। लेकिन जब कशिश कपूर ने अविनाश को वुमेनाइजर कहा तो बिग बॉस ने घर में अदालत बैठा दी थी। अब देखना होगा कि विवियन डीसेना, चुम दरांग और रजत दलाल की जर्नी वीडियो पर फैंस की क्या राय होगी।