Bigg Boss 18 Latest Shocking Voting Trend: ‘बिग बॉस 18‘ का फिनाले वीक (Bigg Boss 18 Finale Week) चल रहा है जिसमें से हाल ही में शिल्पा शिरोडकर बाहर हो गई हैं। वहीं अब घर में 6 कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दरांग, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है। सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं हाल ही में लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है जिसमें बड़ा उलटफेर हुआ है। आइए जान लेते हैं कि कौन फिनाले से पहले विनर रेस में आगे बढ़ रहा है और किसे सबसे कम वोट मिले हैं जो घर से बेघर हो सकता है।
कौन विनर रेस में आगे
आइए जान लेते हैं कि लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में कौन आगे चल रहा है। दरअसल विवियन डीसेना वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे हैं। ये लिस्ट 17 जनवरी शाम 5 बजे तक की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विवियन डीसेना ट्रॉफी को अपने नाम कर सकते हैं। अब कलर्स ने भी तो उन्हें लाडला का टैग दिया था और ये भी कहा था कि वो टॉप 2 की लिस्ट में हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina khan के नए पोस्ट से फैंस परेशान, एक्ट्रेस ने अल्लाह से की खास प्रार्थना
चुम ने करणवीर को चौंकाया
लिस्ट में दूसरे नंबर पर रजत दलाल का नाम है तो चुम दरांग ने करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। पासीघाट की क्यूट सी लड़की का तूफानी अंदाज उन्हें शो में टॉप 5 की लिस्ट में ले आया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। वहीं करणवीर मेहरा चौथे स्थान पर और अविनाश मिश्रा पांचवें स्थान पर हैं। ईशा सिंह छठे नंबर हैं और उनके सिर पर बेघर होने की तलवार सबसे ज्यादा लटक रही है।
#BB18 Voting Trend, 5pm, 17th Jan:
1. #VivianDsena
2. #RajatDalal (closely behind)
3. #ChumDarang (Massive jump after CM and Ministers appeal)
4. #Karanveer
5. #AvinashMishra (closely behind KV)
6. #EishaSingh— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) January 17, 2025
ऑडियंस को इंप्रेस करने की खास कोशिश
बिग बॉस 18 का फिनाले वीक चल रहा है, इस दौरान मेकर्स ऑडियंस को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अभी सभी कंटेस्टेंट का जर्नी वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें बीते दिन अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और ईशा सिंह की जर्नी की वीडियो तो दिखा दी है। सबसे दिल छू लेने वाली वीडियो करणवीर की लगी जिसमें प्यार भी था और गुस्सा भी। इमोशंस भी थे और एग्रेसिव नेचर भी दिखाई दिया। वहीं एक बार फिर से बिग बॉस ने अविनाश के प्रति बॉयसनेस का सबूत दिया और उनके जर्नी वीडियो में वो पल दिखाए ही नहीं जिसमें विवाद हुए थे, फिर चाहे वो चाहत वाला एंगल रहा हो या कशिश कपूर वाला।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के वो कंटेस्टेंट जो शो से रातों रात बने स्टार, फिर भी हुए इंडस्ट्री से गायब