TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Rajat Dalal को विनर बनाएगा Elvish Yadav ये ट्वीट, Salman Khan के साथ मंच पर आए नजर

Bigg Boss 18: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले ही एल्विश यादव ने अपनी एल्विश आर्मी से अपील की है कि वोटिंग लाइन शुरू होते ही सिस्टम हैंग कर देना है। आइए आप भी देख लीजिए...

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, इससे पहले ही एल्विश यादव के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। जी हां, उन्होंने रजत दलाल के फेवर में एक ट्वीट किया है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि रजत विनर बनने की रेस में आगे निकलने वाले हैं। एल्विश यादव को विनर बनाने के लिए ये ट्वीट काम का साबित हो सकता है। उनके इस ट्वीट पर एल्विश आर्मी के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं। आइए आप भी देख लीजिए की एल्विश ने अपनी आर्मी से क्या अपील की है...

एल्विश ने की एल्विश आर्मी से खास अपील

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शुरू ही होने वाला है इससे पहले ही एल्विश यादव ने अपनी एल्विश आर्मी से खास अपील की है। एल्विश ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- 'लास्ट 15 मिनट में जब वोटिंग खुले तो सिस्टम पाड़ देना है'। साथ में दो फायर इमोजी भी डाले हैं। एल्विश खुलेआम और शिद्दत से रजत दलाल को सपोर्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 5 कंटेस्टेंट का इविक्शन शॉकिंग, एक तो फिनाले की दहलीज से बाहर

एल्विश आर्मी ने किया रिएक्ट

जैसे ही एल्विश यादव का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनकी एल्विश आर्मी ने जमकर कमेंट किए और रजत को सपोर्ट किया। एक ने लिखा- पाड़ देंगे भाई , दूसरे ने लिखा- एक तरफ कर देंगे भाई सिस्टम। तीसरे ने लिखा- ठीक है भाई। चौथे ने लिखा- सब तैयार है भाई। किसी ने लिखा रजत दलाल विनर होगा।

सलमान खान संग नजर आए एल्विश यादव

एल्विश यादव बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान संग नजर आए हैं। सलमान ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया हुआ है तो एल्विश भी रफ एंड टफ स्टाइल में काफी हैंडसम लग रहे हैं। बीते दिन बिग बॉस के घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई थी जिसमें भी एल्विश ने सभी के सामने रजत को सपोर्ट किया और डंके की चोट पर कहा कि अगर किसी में दम है तो रोक ले एल्विश आर्मी को वोट करने से। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale की 5 इनसाइड तस्वीरें रिवील, ऑडियंस में दिखे 11 घरवाले


Topics:

---विज्ञापन---