Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का ऐसा हाइप बना हुआ है कि हर कोई देख रहा है। चाहे बच्चा हो या बड़ा हर किसी को इस रियलिटी शो को देखने में मजा आ रहा है। हालांकि शुरुआत में लोग बोर हो रहे थे, लेकिन अब तो एंटरटेनमेंट ओवरलोड हो रहा है। यही वजह है कि टीआरपी लिस्ट में सबसे नीचे जा चुका बिग बॉस अब लिस्ट में ऊपर आ रहा है। वहीं अब एक ऐसा ट्विस्ट आया है कि खुद बिग बॉस ही अपने बनाए जाल में फंस गए हैं।
ऐसे में दो कंटेस्टेंट तो उनके गले की हड्डी बन गए हैं जो न तो उगले बन रहे हैं और न निगले। हम बात कर रहे हैं रजत दलाल (Rajat Dalal) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की जो लगातार खबरों में बने हुए हैं। वहीं अब वो फंसते नजर आ रहे हैं और दोनों पर इविक्शन की तलवार लटक गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा और वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों की हाथापाई शुरू हो गई। अविनाश का तो नेचर आप जानते ही हैं, वो आपे से बाहर हो गए और गुस्से में आग बबूला होकर दिग्विजय का कोलर पकड़ लिया। बात इतनी आगे बढ़ गई की घरवालों ने भी इविक्शन की मांग कर डाली।
यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य की जिंदगी अरबाज खान जैसी, 2 संयोग जो दे रहे बड़े हिंट
सलमान खान के हाथ में फैसला
दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा की लड़ाई तो हो ही रही थी इसमें नए टाइम गॉड बने रजत दलाल भी कूद पड़े। ऐसे में अब कहीं न कहीं वो भी विवादों के घेरे में आ गए हैं। बिग बॉस के घर में ऐसा पहली बार तो हो नहीं रहा है। अब कहा जा रहा है कि इसका फैसला वीकेंड का वार में होगा कि कौन घर में रहेगा कौन बाहर होगा या दोनों पर इविक्शन की गाज गिरेगी।
क्या कहती है जनता
हालांकि सलमान खान का फैसला तो हमें नहीं पता लेकिन जनता का फैसला सामने आ गया है जिसमें उन्होंने बता दिया है कि किसे घर से बाहर होना चाहिए। दरअसल हमने News24 पर एक पोल चलाया जिसमें जनता से पूछा कि इन दोनों को घर से बाहर होना चाहिए या नहीं। इस पर ऑडियंस ने अपनी राय दे दी है और अधिकतर लोगों ने तो यही कहा है कि दोनों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
वहीं कुछ का ये भी कहना है कि अगर दोनों घर से बाहर हो जाएंगे तो शो को मसाला कौन देगा। ऐसे में कहीं न कहीं इन दोनों के बाहर होने से टीआरपी पर भी असर पड़ सकता है। अगर जनता की मानें तो रजत और अविनाश का इविक्शन होगा, लेकिन असली फैसला तो वीकेंड का वार में सुनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सिनेमा की मनहूस मूवी, जिसे देखने से गई 100 से ज्यादा लोगों की जान, जानें कैसे बनी रहस्यमयी फिल्म