---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 के 5 कंटेस्टेंट फिर एक साथ, Goa में बग्गा के साथ दिखी सारा, गजब नजारा

Bigg Boss 18 Contestants Reunion: गोवा में सारा आरफीन खान की वेडिंग एनिवर्सरी बहुत धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स का रियूनियन देखने को मिला।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 21, 2025 07:56
Bigg Boss 18 Contestants Reunion
Bigg Boss 18 Contestants Reunion

Bigg Boss 18 Contestants Reunion: बिग बॉस के किसी भी सीजन के बाद कंटेस्टेंट्स के रियूनियन के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स आखिर कब एक दूसरे से मिलेंगे, ये देखने के लिए ऑडियंस काफी एक्साइटेड रहती है। हाल ही में एक बार फिर बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट्स का रियूनियन देखने को मिला। मौका था सारा आरफीन खान और आरफीन खान की शादी की सालगिरह। इस दौरान बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट्स साथ नजर आए।

रियूनियन के वीडियोज हो रहे वायरल 

बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने मिलकर गोवा में सारा आरफीन खान और उनके पति आरफीन खान की वेडिंग एनिवर्सरी मनाईं। इस दौरान तजिंदर सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, नायरा बनर्जी, एडिन रोज एक साथ नजर आए। सभी ने मिलकर सारा और आरफीन का ये दिन खास बना दिया। गोवा ने सभी ने मिलकर जमकर मस्ती की है जिनके वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस दौरान एडिन रोज और एलिस कौशिक ने भी एक साथ सेल्फी लिए। सभी ने ग्रुप सेल्फी भी ली। गोवा से अब इस रियूनियन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। सारा और आरफीन ने सभी के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की है।

ये कंटेस्टेंट्स नहीं आए नजर! 

हालांकि इस दौरान बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी थे जो नदारद दिखे। इस पार्टी में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, मुस्कान बामने, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग नजर नहीं आए।

हालांकि बिग बॉस खत्म होने के बाद किसी भी कंटेस्टेंट में कोई गिला-शिकवा नहीं दिख रहा है। करणवीर और विवियन को छोड़ दें तो बाकी सारे कंटेस्टेंट्स ही एक दूसरे से या तो मिल रहे हैं या फिर लगातार कॉल पर टच में हैं।

कब-कब हुआ रियूनियन?

इससे पहले नायरा बनर्जी के दौरान ईशा सिंह और एलिस का रियूनियन देखने को मिला था। करणवीर मेहरा, चुम दरांग, दिग्विजय राठी और शिल्पा शिरोडकर भी एक साथ पार्टी करते हुए दिखाई दिए थे। बिग बॉस खत्म होने के तुरंत बाद विवियन की वाइफ ने उनके लिए पार्टी दी थी। उसमें भी करणवीर मेहरा के ग्रुप को छोड़कर बाकी लगभग सभी कंटेस्टेंट्स ही नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस ने अनाउंस किया बेटी का नाम, लोगों को क्यों आई Deepika Padukone की याद?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 21, 2025 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें