---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की एक्स कंटेस्टेंट मुंबई में रहने को तरसीं, हर कहीं पूछते हिंदू हो या मुस्लिम?

Bigg Boss 18 Ex Contestant Yamini Malhotra: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकींं यामिनी मल्होत्रा इन दिनों मुंबई में आशियाना ढूंढ रही हैं लेकिन उन्हें रहने का कोई ठिकाना नहीं मिल पा रहा है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 22, 2025 11:55
Share :
Yamini Malhotra
Yamini Malhotra

Bigg Boss 18 Ex Contestant Yamini Malhotra: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रहीं यामिनी मल्होत्रा इन दिनों मुंबई में रहने के लिए आशियाना ढूंढ रही हैं। यामिनी दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होना चाहती हैं लेकिन उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यामिनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें कितनी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।

यामिनी को नहीं मिल रहा घर 

दरअसल यामिनी बिग बॉस 18 के बाद अब मुंबई में ही रहना चाहती हैं लेकिन उन्हें रहने के लिए कोई छत नसीब नहीं हो पा रही हैं। वो पिछले काफी दिनों से घर की तलाश में हैं लेकिन उन्हें कोई अपने घर में किराए पर रहने नहीं दे रहा है। इन सभी चीजों से परेशान होकर अब यामिनी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। यामिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यामिनी ने पोस्ट में क्या लिखा?

यामिनी ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर जारी की है, उसमें उन्होंने लिखा है कि- उन्हें कुछ शेयर करना है जो उनके लिए काफी निराशाजनक रहा है। यामिनी ने लिखा- जितना मैं मुंबई से प्यार करती हूं उतना ही मुश्किल हो रहा है यहां पर खुद का रहने के लिए फ्लैट लेना। मुझसे सवाल पूछे जा रहे हैं कि आप हिंदू हो या मुस्लिम, गुजराती हो या मारवाड़ी। जैसे ही लोगों को पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं तो वो सीधा-सीधी ही मुंह पर मना कर देते हैं।

यामिनी ने आगे सवाल करते हुए लिखा कि क्या एक एक्टर होना मुझे घर लेने के लायक नहीं बनाता। ये बहुत ही हैरान करने वाला मैटर है कि साल 2025 में भी ऐसे सवाल आपसे लोग करते हैं। क्या हम मुंबई को सच में सिटी ऑफ ड्रीम्स बुला सकते हैं अगर ये सपने किन्हीं शर्तों पर पूरे होते हो तो।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav ले उड़े Karanveer Mehra की ट्राफी, विनर को झूले पर बांधा

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 22, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें