TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Chum Darang क्यों करणवीर मेहरा से हुईं नाराज? क्या फिनाले से पहले टूटेगा रिश्ता!

Chum Darang-Karan Veer Mehra Love Relationship: करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते में नाराजगी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर देखने को मिली। पत्रकार ने जब चुम दरांग को करणवीर के रिश्ते पर सवाल पूछा तो ये नाराजगी खुलकर सामने आई।

Chum Darang And Karanveer Mehra. File Photo
Chum Darang-Karan Veer Mehra Love Relationship: बिग बॉस 18 की प्रेस कान्फ्रेंस में जब पत्रकार ने चुम दरांग से कहा कि उनकी फैमिली ने आपके और करणवीर के रिश्ते को सहमति दे दी है तो चुम ने पहले हैरानी जताई फिर कहा कि वे करणवीर से नाराज हैं। इसपर करणवीर का भी रिएक्शन कुछ ऐसा ही था कि लड़के वाले भी नाराज हैं। इस नाराजगी की वजह हर समय उनके साथ रहने वालीं शिल्पा शिरोडकर भी समझ नहीं पाईं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुम दरांग ने खुद करणवीर को इस नाराजगी की वजह जाहिर की।

दूसरों की भावनाओं को भी समझो करण

चुम दरांग ने इस टॉपिक पर आधी रात को शिल्पा के सामने करणवीर से डिस्कस किया। चुम दरांग ने बताया कि वे बीते दिन से करण से नाराज हैं। वे रोजाना खुद रात को करण को गले लगकर गुड नाइट करके आती थीं, लेकिन एक दिन वो नहीं जा पाईं तो करणवीर बिना गुड नाइट कहे, सो गए। इसपर चुम गुस्सा हो गईं थीं और करणवीर से नाराज थीं। चुम ने करणवीर से कहा कि हमेशा वहीं नखरे उठाती हैं। करणवीर उनसे बिना बात किए और गुड नाइट बोले सो गए तो उन्हें काफी बुरा लगा। शिल्पा ने भी इस मुद्दे पर चुम दरांग का साथ दिया। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन? जानें क्या कहता है टैरो कार्ड रीडर का प्रीडिक्शन

करणवीर ने चुम दरांग को मनाया

जब करणवीर मेहरा को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने चुम को मनाना शुरू कर दिया और प्यार से उनकी गोद में सिर रखकर लेट गए। दोनों के क्यूट बॉन्ड को देख फैंस का यही कहना है कि चुम और करणवीर साथ में परफेक्ट कपल लगते हैं। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने चुम से सवाल किया था कि वह अपने दिल की बात करणवीर को कब बताएंगी? इस पर चुम ने कहा था कि वह इस सवाल का जवाब बिग बॉस 18 के फिनाले पर देंगी।

टॉप 5 में दोनों की एंट्री तय?

बता दें कि बिग बॉस 18 से शिल्पा शिरोडकर का एविक्शन हो चुका है। इसके बाद से माना जा रहा है कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग की टॉप 5 में एंट्री हो सकती है। उनके अलावा रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा भी टॉप 5 में शामिल हो जाएंगे जबकि ईशा सिंह का सफर पहले ही खत्म हो सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---