---विज्ञापन---

ChumVeer का रिश्ता फिनाले से पहले ही खत्म! Chum बोलीं-हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं

Chum Darang and Karanveer love Relationship: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले घर के अंदर से बड़ी खबर आ रही है। लाइव स्ट्रीम से वायरल हो रहे एक वीडियो में ChumVeer का रिश्ता फिनाले से पहले ही खत्म होता नजर आ रहा है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 15, 2025 23:26
Share :
Chum Darang and Karanveer love Relationship
Chum Darang and Karanveer love Relationship

Chum Darang and Karanveer love Relationship: बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले ChumVeer के बीच प्यार का रिश्ता खत्म होता दिख रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में चुम दरांग शिल्पा और करण के सामने ये कहती नजर आई हैं कि उसके और करणवीर के बीच ऐसा कुछ नहीं है। करणवीर ने भी आज तक उसे प्रपोज नहीं किया। वहीं, उसके दिल में करण के लिए कोई फीलिंग भी नहीं है। गौरतलब है कि चुम दरांग दोनों के सामने पत्रकार के उस सवाल का जिक्र करती है, जिसमें उसे कहा जाता है कि करणवीर का दिल मत तोड़ना। इस सवाल का जवाब देते हुए चुम कहती हैं कि कुछ लोग खुद से ही एज्यूम कर लेते हैं कि हमारे बीच प्यार का रिश्ता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। गौरतलब है कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद चुम के गेम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

क्यों चुम करणवीर से नाराज हुई थी

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुम ने बताया कि वो करणवीर से क्यों नाराज थीं। उन्होंने कहा कि हर बार वो ही करण को गुड नाइट बोलने के लिए जाती थी। वहीं एक दिन वो उससे गुस्सा क्या हो गई कि करणवीर उसे गुड नाइट बोलने ही नहीं आया और ऐसे ही सो गया। उन्होंने कहा कि इस बात का उन्हें बहुत बुरा लगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan के नए पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘दुख दूर नहीं’…

सिर्फ वो ही उठाती हैं करण के नखरे

चुम ने शिल्पा के सामने इस बात को रखा था और कहा कि वो ही हैं जो करण के नखरे उठाती हैं। करण को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता है। एक दिन भी वो उसे मनाने के लिए नहीं आया। इस बात पर शिल्पा शिरोडकर ने भी चुम दरांग का साथ दिया और कहा कि हां ये तो करण की गलत बात है।

---विज्ञापन---

अविनाश-चुम के बीच कमाल की जुगलबंदी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अविनाश और चुम के बीच अनोखी जुगलबंदी देखने को मिली। दरअसल मॉर्निंग वेकअप के दौरान क्लासिक सॉन्ग पर ईशा और अविनाश डांस कर रहे थे। इसी बीच चुम ने उसी गाने पर ऐसा कमाल का डांस किया कि ईशा भी देखती रह गई। चुम और अविनाश के बीच कमाल की जुगलबंदी हुई जिससे कहीं न कहीं करणवीर को जलन तो हुई होगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा OUT, ताजा प्रीडिक्शन में नाम गायब

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 15, 2025 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें