Chum Darang And Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो गया है। शो को अपना विनर करणवीर मेहरा के रूप में मिल गया है। वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप रहे। शो से बाहर आने के बाद भी सभी फाइनलिस्ट चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में चुम दरांग ने करणवीर मेहरा की जीत पर अपना रिएक्शन दिया। इसके अलावा #Chumveer के बारे में अपना रिएक्शन दिया। जब करणवीर मेहरा के साथ उनके कनेक्शन पर बात की गई तब उन्होंने जो कहा उसे सुनकर शायद करण का दिल टूट सकता है। आइए जानते हैं कि करणवीर मेहरा के साथ रिश्ते पर चुम दरांग ने क्या कहा?
करणवीर संग बॉन्ड पर क्या बोलीं चुम?
चुम दरांग से पूछा गया कि जब वह और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के घर में थे, तब बाहर #Chumveer काफी ट्रेंड हो रहा था। शो के दौरान करण ने उन्हें कई हिंट दिए लेकिन चुम ने अपने पुराने रिलेशनशिप की बात कहते हुए बात वहीं बात खत्म कर दी थी। इस पर चुम ने कहा, ‘बिग बॉस के घर में अंदर मैंने बोला था कि फीलिंग्स हैं क्योंकि टाइम पास नहीं है। घर के अंदर कुछ लिमिटेड लोग हैं। सिर्फ बातें ही करना है, तो कोई भी फीलिंग हो गुस्सा या प्यार, सब कुछ बहुत ज्यादा है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
चुम ने आगे कहा, ‘अंदर तो पता नहीं अभी क्या है, बाहर भी देखेंगे पहले कि क्या है और कैसा है सब।’ जब उनसे पूछा गया कि करणवीर के दिल में उनके लिए प्यार है। इस पर चुम ने कहा, ‘इस शो में ये सब करने नहीं आई थी। मैं यहां ट्रॉफी के लिए आई थी लेकिन मैंने इतने सारे दोस्त जीत लिए। बाद में देखते हैं कि क्या होता है। शो खत्म हो गया है, अब आगे का देखते हैं।’
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra काे किस बात का पछतावा? ट्रॉफी जीतने के बाद Vivian से कनेक्शन
विवियन के लिए क्या बोलीं चुम?
बता दें कि चुम दरांग ने करणवीर मेहरा के साथ दोस्ती पर कहा कि उनकी दोस्ती सिर्फ बिग बॉस 18 तक नहीं थी। उनकी दोस्ती आगे तक बनी रहेगी। चुम ने विवियन डीसेना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘विवियन बहुत मजबूत हैं। वह एक जेंटलमैन हैं, जैसा सभी कहते हैं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे वो बहुत पसंद हैं। वह मेरे भाई जैसे हैं। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, बहुत अच्छा करें लाइफ में। उन्होंने ट्रॉफी नहीं जीत लेकिन दिल जीत लिया। ये बड़ी बात है।’